हॉलीवुड की स्पाइडर-मैन एक्शन-एडवेंचर क्रम की एक बेहद पसंद किये जाने वाली फिल्म मानी जाती रही है. यह काफी लंबे समय से चल रही कॉमिक बुक से प्रेरित है. जिसमे पीटर पार्कर का किरदार निभाने वाला व्यक्ति जो अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से निपटते हुए स्पाइडर मैन बनकर शहर की रक्षा भी करता है।
खबर बोलीविया (Bolivia) से आयी है जहाँ तीन भाइयो ने स्पाइडर मैन बनने के जूनून में अपने आप को बारी बारी से ब्लैक विडो (Black widow spider) जैसी खतरनाक जहरीली मकड़ी से कटवा लिया ,परन्तु इसके परिणाम में उनकी तबियत ख़राब होने लगी.इन तीनो भाइयो का मानना था, की इससे उनके अंदर भी स्पाइडर मैन वाली शक्तिया आ जाएगी.
खबरों के अनुसार इन लड़को की उम्र लगभग 8, 10 और 12 साल है,और इनकी माता जंगलो में लकड़ी बीनने का काम करती है,उसने घर लौटने पर तीनो भाइयो को दर्द से तड़पते हुए देखा,उनके शरीर सूज चुके थे और उन्हें तेज बुखार था,आनन फानन में महिला ने तीनो बच्चों को पडोसियो की मदद से नजदीकी अस्पताल में ले गए ,जहाँ उनकी हालत अभी स्थिर है अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स भी इस घटना से अचंभित है.