
कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमाघरों में अनिश्चितकाल के लिए ताले लटके हुए है। देश में लॉकडाउन की स्थिति के चलते फिल्म इंडस्ट्री में भी आर्थिक रूप से कठिन समय आया है। ऐसे में फिल्म जगत के निर्माता अब घाटा न उठाते हुए अपनी फिल्मों कों डिजिटल प्लेटफ्रॉम पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं अभी हाल ही में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मे ‘घूमकेतू’ और ‘गुलाबो सिताबो’ डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिलीज हुई।
अब इसी कड़ी में O T T प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने तमिल फिल्म “पेंगुइन” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है पेंगुइन के निर्माता कार्तिक सुब्बाराज है और फिल्म का निर्देशन ईश्वर कार्तिक ने किया है। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी। 19 जून को भारत समेत दुनिया भर के 200 देशो में इसका ग्लोबल प्रीमियर के तहत रिलीज किया जायेगा तमिल फिल्म ‘पेंगुइन’ (Penguin) फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है।
फिल्म के केंद्र में कीर्ति सुरेश एक गर्भवती मां की भूमिका निभा रही हैं कीर्ति सुरेश का कहना है कि मां के रूप ऐसा किरदार करना एक अलग ही अनुभव था। फिल्म का विषय क्राइम थ्रिलर है जिसमे एक महिला अपने अतीत में हुई घटना के रहस्य की खोज और अपने परिवार को बचाने के लिए भयानक और कठिन परिस्तिथियों में थका देने वाले सफर पर निकलती है।