सांकेतिक चित्र
नैनीताल जिले के रामनगर में बेलगड़ क्षेत्र के पास जंगल में बुजुर्ग शख्स की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया, कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त 75 वर्षीय सोहन लाल पुत्र बंशी लाल निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के तौर पर हुई है। मृतक के बेटे कृपाल ने पुलिस को बताया, कि करीब बीस दिन पहले उनके पिता घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया। अब उनकी मौत की खबर मिली। सोहन लाल का स्वाभाव साधु प्रवृति का था। वो अक्सर धार्मिक यात्रा पर निकल जाते थे। करीब 20 दिन पहले भी वो हरिद्वार जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर लौटकर नहीं आये।
परिजनों ने वापसी के दौरान जंगल में किसी जानवर द्वारा उन पर हमला करने की आशंका जताई है। जिससे शायद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मुताबिक, सोहन लाल का शव बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ है, प्रारंभिक जांच में मौत करीब 10 से 15 दिन पहले होने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में अग्रिम जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है, कि बेलगड़ और किशनपुर छोई के बीच के जंगलों में अक्सर तेंदुए और अन्य जंगली जानवर दिखाई देते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है, कि वे जंगल की तरफ अकेले न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दे।

