बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर, (फोटो साभार : NDTV)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर छिड़े विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुस्तफिजुर रहमान को अपनी फ्रेंचाइजी से रिलीज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है।
समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया, “BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, कि यह फैसला हाल के घटनाक्रमों के कारण लिया गया है।”
#WATCH | Guwahati | BCCI secretary Devajit Saikia says, “Due to the recent developments that are going on all across, BCCI has instructed the franchise KKR to release one of their players, Mustafizur Rahman of Bangladesh, from their squad and BCCI has also said that if they ask… pic.twitter.com/53oxuRcmZp
— ANI (@ANI) January 3, 2026
दरअसल, विवाद की जड़े बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की घटनाओं से जुड़ी हुई है। भारत-बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर भाजपा व शिवसेना के कई नेता बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL से बाहर करने की मांग कर रहे थे, साथ में धमकी भी दे रहे थे, कि अगर वो भारत खेलने आते हैं, तो जहां भी उनका मैच होगा, वहां मैच होने नहीं दिया जाएगा।
बीजेपी नेताओं का कहना है, कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरों के बीच IPL में केकेआर प्रबंधन द्वारा जानबूझकर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदना हिंदुओ को उकसाने वाला लगता है, इसलिए उसका अनुबंध समाप्त कर दिया जाना चाहिए। हालांकि, विवाद बढ़ता देख बोर्ड ने केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करने के निर्देश दिए।
बता दें, कि आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के बाद फिट और उलपब्ध प्लेयर को हटाने का अधिकार फ्रेंचाइजी के पास नहीं होता है, इसीलिए बीसीसीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश के बाद ही कोई फ्रेंचाइजी किसी फिट और उपलब्ध खिलाड़ी को आईपीएल से बाहर कर सकती है।
