लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना के जवानो द्वारा एक बार फिर अपनी वीरता से पैंगोंग में प्रमुख चोटियों पर नियंत्रण जमा लिया है। भारतीय सेना ने फिंगर 4 की कई महत्वपूर्ण चोटियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। भारतीय सेना के पराक्रम के आगे चीन के सैनिकों का मनोबल पस्त हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना अतुलनीय पराक्रम दिखाया है। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना LAC के पास बनी हवाई पट्टियों और हेलीपैड का आपात स्थिति में प्रयोग करने के लिए परीक्षण कर रही है। भारत के स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर को लेह में सफलतापूर्वक उतारने के साथ ही दौलत बेग ओल्डी, सियाचिन और लेह में लैंडिग कर टेस्टिंग की गई।
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना के मंसूबों को नाकाम करने के बाद चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट के नजदीक आने की कोशिश की थी। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई चीन ने भारत पर सीमा लांघने का आरोप लगाया था परन्तु सैटेलाइट द्वारा ली गई उच्च क्षमता की तस्वीरों ने चीन के दावों को एक बार फिर झूठा साबित कर दिया।
कुटिल चीन ने भारतीय सेना पर आरोप लगते हुए कहा है कि भारतीय सेना ने LAC पर उकसाने की कारवाई की और चीन के सैनिकों पर गोलीबारी की चीन के आरोपों पर भारतीय सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इसी बीच चीन के साथ रिश्तों पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बयान देते हुए कहा कि सीमा की स्थिति संबंधों की स्थिति से अलग नहीं है।
सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी साफ हुआ है कि हेलमेट टॉप पर ना तो चीनी सेना और और ना ही भारतीय सेना ने कब्जा किया है। हालांकि तस्वीरों में चीनी सैन्य वाहनों के एक समूह की उपस्थिति और पहाड़ के नीचे स्थित कैंप में टेंट जरूर नजर आ रहे हैं। जबकि हेलमेट टॉप पूरी तरह खाली है।