लगातार विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर अपनी हरकतों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहती है। स्वरा भास्कर आजकल अपनी एक्टिंग और फिल्मों के कारण कम अपनी निजी जिंदगी में वामपंथी विचारधारा के लिए ज्यादा जानी जाती है। फिलहाल हम बात कर रहे है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘‘रसभरी’’ की जिसके निर्देशक है निखिल नागेश भट्ट और इसे अमैजॉन प्राइम वीडियो पर 25 जून को रिलीज किया गया है।
हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्वरा भास्कर की रसभरी रिलीज हुई। और रिलीज के बाद कुछ दिनों में ही इस वेब सीरीज़ की IMDb रेटिंग धड़ाम से गिरकर 2.6 पर आ गई है। पर स्वरा भास्कर ये सोच कर खुश हो सकती है कि चाहे फिल्म कितनी ही घटिया और बकवास क्यों ना हो लेकिन फिर भी कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए किसी भी फिल्म को ‘जीरो’ रेटिंग नहीं दी जा सकती है। चाहे वह कितनी भी बुरी फिल्म हो। IMDb एक तरह का सिनेमा का डाटाबेस उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म है। IMDb पर दर्शक अक्सर फिल्मों की रेटिंग काउंट देखने के लिए आते हैं।
फिल्म के विषय में नयापन नहीं है। वही पुरानी कहानी जिसमे सदैव पुरूष प्रधान समाज की विचारधारा को औरतों की स्थिति का जिम्मेदार माना गया है। फिल्म में निर्देशक नागेश भट्ट ने कहानी को सेक्स के प्रति आकर्षण, दमित इच्छाओं और सेक्स को लेकर रसीली बातें तक समेटने की असफल कोशिश की है। वही स्वरा भास्कर के कमजोर अभिनय ने फिल्म को और बोरींग बना दिया है।
‘‘रसभरी’ वेब सीरीज की कहानी दो किरदारों के आसपास घूमती है। एक है तवायफ रसभरी और दूसरी है इंग्लिश टीचर शानू बंसल। एक बार एक आदमी जो किसी काम से इंग्लिश टीचर शानू मैम के घर जाता है। और बाहर पब्लिक में इस बात का दावा करता है कि उसने शानू मैम के साथ रिलेशन बनाये है। इसके बाद तो शहर के बाकी मर्दों में हड़कंप मच जाता है और अब कोई ना कोई बहाना बनाकर लोग शानू मैम के घर में आने लग जाते है।
फिल्म की कहानी में मोड़ तब आता है जब इंग्लिश टीचर शानू मैम के घर पर ही उसका सामना शानू मैम जैसी दिखने वाली एक महिला रसभरी से होता है। और ये खुलासा होता है,की जिसके पीछे शहर के सारे मर्द पड़े थे वह वो इंग्लिश टीचर शानू मैम नहीं बल्कि तवायफ रसभरी है।
इससे पहले लेखक प्रसून जोशी द्वारा इस वेब सीरीज के एक सीन पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुःख हुआ वेब सिरीज़ में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहाँ बच्चियों प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।
Saddened byWebseries #Rasbhari’s irresponsible content portraying alittle girl child dancing provocatively in frontof men drinking.Creators& audience need 2seriously rethink Freedomof expression or freedom of exploitation?Let’s spare children in thedesperate need4 entertainment.
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) June 26, 2020
‘रसभरी’ वेब सीरीज जिसमे स्वरा भास्कर ने अभिनय किया है। फिलहाल की रेटिंग 2.६ की है, जिसका अर्थ यह है कि अब यह किसी भी समय इसकी रेटिंग एक हो सकती है। तो इन्तजार कीजिये यह फिल्म और घटिया साबित होने से अब बस कुछ ही दूर है।