
प्रतीकात्मक चित्र
हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो शादीशुदा महिलाए अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग गई। वहीं इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है, कि एक महिला के प्रेमी के दोनों पैर खराब हैं और वह चल-फिर भी नहीं सकता। पुलिस ने दोनों महिलाओं को ढूढ़ लिया है, हालांकि दोनों अपने-अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। दोनों महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती है। बीते हफ्ते दोनों अपने बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई थी। इस दौरान परिवारवालों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। आखिर में परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों महिलाओं के बच्चों समेत लापता होने की खबर से इलाके में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। दोनों महिलाओं की खोज में पुलिस ने जब मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला, कि दोनों महिलाओं के पड़ोस में दो युवक रहते है, वो ही दोनों महिलाओं के साथ दिल्ली गए हैं।
दोनों महिलाएं अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ ले गई थी। पुलिस को जाँच के दौरान पता चला, कि एक शादीशुदा महिला का प्रेमी दिव्यांग है और उसके दोनों पैर खराब है। साथ ही वो सामान्य रूप से चलने-फिरने में भी असमर्थ है। वहीं दिव्यांग युवक के परिवारवालों ने विवाहिता पर आरोप लगाया, कि वह युवक को जबरन अपने साथ ले गई।
मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया। जहां पुलिस ने दोनों महिलाओं को उनके प्रेमियों के साथ ढूंढ लिया और उन्हें हरिद्वार लेकर आई। कोतवाली में दोनों महिलाओं ने पुलिस को बताया, कि वे अपने पतियों से साथ नहीं जाना चाहती है और प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। दोनों महिलाएं अपने बच्चों को भी साथ रखने की जिद पर अड़ी हुई थी।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया, कि काउंसलिंग के दौरान महिलाओं को समझाया गया, कि जिन युवकों के साथ वे रहना चाहती हैं, उनमें से एक पूरी तरह दिव्यांग है और खुद अपने परिजनों पर निर्भर है। जबकि दूसरा युवक बेरोजगार है। ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा, इसका जवाब किसी के पास भी नहीं था।
कोतवाली में परिजनों के समझाने और पुलिस की काउंसलिंग के बाद आखिरकार दोनों महिलाएं मान गईं और अपने-अपने पतियों के साथ घर लौट गईं। पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाओं ने अभी तक अपने पतियों से तलाक नहीं लिया था, इसलिए उन्हें कानूनी तौर पर पतियों के साथ भेजा गया है।