
पाकिस्तान के क्वेटा में फिदायीन हमला, (चित्र साभार: एक्स)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित क्वेटा शहर में पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प के हेडक्वार्टर के नजदीक एक फिदायीन हमलावर ने खुद को विस्फोटक के साथ उड़ा दिया। धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत व 32 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है, कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें सुसाइ़ड बॉम्बर की भी मौत हो गई है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में जरघून रोड के पास हुआ बम ब्लास्ट इतना जोरदार था, कि हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है। धमाके के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है, कि एक व्यस्त सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में सड़क पर मौजूद कई लोग आ गए।
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया, कि बम विस्फोट के चलते क्वेटा के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों आदि को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
#BREAKING: 8 killed in a Suicide Bombing at the Frontier Corps HQs in Quetta of Balochistan, 15 others injured. Baloch rebels could be likely behind the attack against Pakistan Army and security forces. pic.twitter.com/h4mOAmmRhT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 30, 2025
बता दें, कि यह मर्तबा नहीं है, जब क्वेटा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था। उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।