PM मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, (फोटो साभार: x@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 जनवरी 2025) को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के तहत ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “2026 में यह उनका पहला गुजरात दौरा है और मेरी यात्रा की शुरुआत सोमनाथ दादा के चरणों में सिर झुकाकर हुई है।”
सम्मेलन को संबोधित को करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात में विकास के साथ विरासत का मंत्र हर जगह गूंज रहा है। यह केवल एक समिट नहीं है, बल्कि 21वीं सदी में विकास की उस यात्रा को दिखाता है, जो कभी एक सपने के रूप में शुरू हुई थी और आज देश और दुनिया के भरोसे में बदल चुकी है।”
Speaking at the Vibrant Gujarat Regional Conference for Kutch and Saurashtra Region.
https://t.co/4LDjmAU1gy— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2026
प्रधानमंत्री ने कहा, कि पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10 आयोजन हो चुके है। शुरुआती दौर में इसका उद्देश्य दुनिया को गुजरात की क्षमता क्षमता दिखाना था, ताकि लोग यहां निवेश करें। उन्होंने कहा, कि आज वाइब्रेंट गुजरात समिट ग्लोबल ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी का एक मजबूत मंच बन चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा, “21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। बीते वर्षों में भारत ने बहुत तेज प्रगति भी की है और इसमें गुजरात की बड़ी भूमिका रही है। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेज गति से आगे बढ़ रहा है और जो आँकड़े आ रहे हैं, उससे ये साफ है कि भारत से दुनिया की उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं।”
सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यह क्षेत्र भारत के हरित विकास, हरित गतिशीलता, ऊर्जा और सुरक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। कच्छ में 30 गीगावाट कैपेसिटी का रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बन रहा है। ये दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क होगा।
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा, कि इसकी शुरुआत एक सपने से हुई थी, लेकिन अब यह समिट खास बन गई है। उन्होंने कहा, कि यहां कॉरपोरेट ग्रुप के साथ, कॉपरेटिव, स्टार्टअप आदि एक साथ संवाद और चर्चा करते हैं। भारत से दुनिया की उम्मीद आगे बढ़े रही है। महंगाई नियंत्रण में है। सबसे तेज विकास हो रहा है।
बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमनाथ दौरे को लेकर दीपोत्सव जैसा माहौल है। पीएम मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में शामिल होने के लिए बीते शनिवार को सोमनाथ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत पहले शौर्य यात्रा में भाग लिया। वहीं शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की।
