
पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को भेंट किए अनूठे उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद शनिवार (30 अगस्त 2025) को चीन के लिए रवाना हो गए हैं। जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और उनकी पत्नी योशिको इशिबा को भारतीय परंपरा, कला और शिल्पकला की झलक से सजे विशेष उपहार भेंट किए।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा को चांदी की चॉपस्टिक के साथ कीमती पत्थर से बने रेमन कटोरे उपहार में दिए। यह अनूठा सेट भारतीय शिल्पकला और जापानी खानपान परंपरा का संगम है। इसमें एक बड़ा भूरा मूनस्टोन बाउल, चार छोटे बाउल और चांदी की चॉपस्टिक्स शामिल हैं। इसका डिजाइन जापान की डोनबुरी और सोबा खाने की रस्मों से प्रेरित है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने इशिबा की पत्नी को कागज की लुगदी से बने एक डिब्बे में पश्मीना शॉल भेंट किया। जिसे कश्मीर के कारीगरों ने सूक्ष्मता से तैयार किया है। यह शॉल लद्दाख की चांगथांगी बकरी की ऊन से बनाई गई है, जो अपनी हल्की, मुलायम और गुणवत्ता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। कश्मीरी कारीगरों द्वारा हाथ से बुनी गई इस शॉल में सदियों पुरानी परंपरा की झलक है।
बता दें, कि भारत-जापान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों और सांस्कृतिक जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी को जापान यात्रा के दौरान दारुमा डॉल भेंट की गई थी। दारुमा डॉल जापान में दृढ़ संकल्प, हिम्मत और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। यह गुड़िया बोधिधर्म नामक भिक्षु से प्रेरित है, जिन्होंने जेन बौद्ध धर्म की स्थापना की थी।