
मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर लौटे, (फोटो साभार: NDTV-NASA)
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन तक रहने और लगभग 23 घंटे की यात्रा के बाद सकुशल धरती पर लौट आए है। मंगलवार को चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स के कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सैन डिएगो में तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन किया।
स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के बाद एक्सिओम-4 चालक दल को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्प्लैशडाउन के बाद ड्रैगन कैप्सूल का हैच जैसे ही खुला, सबसे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन बाहर निकली। इसके कुछ समय बाद मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ अंतरिक्ष यान से बाहर निकले और 18 दिनों में पहली बार गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया।
• 20 days, 3 hours in space
• 322 orbits completed
• 1,39,10,400 kilometres travelled
• 1st ever Indian on ISSWelcome back to Earth Gp Capt Shubhanshu Shukla 🌏🇮🇳 pic.twitter.com/8nPH0tLjl8
— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) July 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे है।”
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।”
गौरतलब है, कि शुभांशु शुक्ला का मिशन मूल रूप से 14 दिनों का था, लेकिन इसे 18 दिनों तक बढ़ा दिया गया। इससे स्टेशन पर अतिरिक्त वैज्ञानिक अनुसंधान और सहयोगात्मक कार्य की अनुमति मिल गई। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जिन्होंने किसी प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत आईएसएस तक की यात्रा की और सुरक्षित धरती पर वापस लौट आए।
शुभांशु ने इस मिशन पर दो रिकॉर्ड बनाए हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए है। इसके अलावा उन्होंने 1984 में राकेश शर्मा के ऐतिहासिक मिशन के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय नागरिक का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब 10 दिनों के आइसोलेशन के बाद उनका सामान्य जीवन शुरू होगा।