सांकेतिक चित्र (फोटो साभार: canva.com)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा जोरों पर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए 25 साल पुरानी शादी को एक झटके में तोड़ते हुए पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामपुर जिले के निवासी 50 वर्षीय अधेड़ ने निकाह के 25 साल के बाद प्रेमिका की खातिर अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया। मामला तब सामने आया, जब पत्नी ने तलाक के बाद गिले शिकवे परिवार और मायके पक्ष के लोगों से किए। तलाक देने वाले अधेड़ के दामाद के अनुसार, अधेड़ का लव अफेयर लगभग 30 साल से मोहल्ले की एक महिला से चल रहा था।
इसी बीच प्रेमिका का निकाह उत्तराखंड निवासी किसी शख्स के साथ हो गया और अधेड़ की शादी दूसरी जगह हो गई थी। बताया जा रहा है, कि लगभग साल भर पहले अधेड़ की प्रेमिका के शौहर की मौत हो गई थी। जिसके बाद एक बार फिर से अधेड़ और उसकी प्रेमिका के बीच की दूरियां का फासला नजदीकियों में बदल गया और पुराना प्यार उफान मारने लगा।
वहीं अधेड़ और उसकी प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें भी बेगम, औलाद और दामाद के हत्थे लग गई। मामले का खुलासा होने पर घर में कलेश होना शुरू हो गया। दामाद के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से विवाद इतना ज्यादा बिगड़ गया, कि अधेड़ ने प्रेमिका के लिए अपनी 25 साल पुरानी बेगम को तीन तलाक दे दिया।
तीन तलाक का विरोध करने पर शौहर ने झगड़े के दौरान मारपीट का प्रयास भी किया। तलाक के बाद पीड़ित ने मायके पक्ष से इसकी शिकायत की। फिलहाल इलाके में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि पीड़ित पक्ष अभी तक पुलिस-प्रशासन तक नहीं पहुंचा है। परिजनों के मुताबिक, बीते शुक्रवार को अधेड़ का निकाह होने की चर्चा चल रही थी, जिससे पीड़ित पक्ष बेहद परेशान है।

