हांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग, (फोटो साभार: X@Reuters)
हांगकांग में बहुमंजिला आवासीय इमारतों में लगी भीषण आग में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 55 तक पहुंच गया है। 279 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है, जबकि 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है। खबरों के अनुसार, हांगकांग पुलिस ने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
इस अग्निकांड को हांगकांग के इतिहास की सबसे भयानक आग की घटनाओं में से एक बताया जा रहा है। हांगकांग में बुधवार 26 नवंबर की रात लगी भीषण आग पर गुरुवार की सुबह तक भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक, लगभग 68 घायलों में 16 की हालत गंभीर है और 25 की हालत अति गंभीर है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, जांच से पता चला है, कि हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आठ ब्लॉक थे, जिनमें लगभग 2 हजार अपार्टमेंट थे और लगभग 4 हजार 800 परिवार इस कॉम्प्लेक्स में रहते थे। हांगकांग पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया, कि वांग फुक कोर्ट में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन सामग्रियों को इमारतों के रेनोवेशन के दौरान लगाने के लिए जिम्मेदार थी। इनमें से दो संदिग्ध कंपनी डायरेक्टर और एक परियोजना सलाहकार है। ऐसा माना जा रहा है, कि इन लोगों की गंभीर लापरवाही के कारण इतनी बड़ी जनहानि हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आग बहुमंजिला आवासीय परिसर स्थित 32 मंजिला इमारत की बाहरी स्कैफोल्डिंग से शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते दूसरी इमारतों में फैल गई। पुलिस की जांच में सामने आया है, कि रिहायशी इमारतों पर लगे सुरक्षा नेट्स, वाटरप्रूफ कैनवास और प्लास्टिक की चादरों के चलते आग तेजी से भड़की और पूरे ब्लॉक में फैल गई।
A huge fire is still burning in a Hong Kong apartment complex, killing at least 55 people and leaving nearly 300 missing. The fire may have been caused by a 'grossly negligent' construction firm using unsafe materials, police said https://t.co/ZjpFNvQl7O pic.twitter.com/LMAvXfAuSg
— Reuters (@Reuters) November 27, 2025
साथ ही इमारतों की बाहरी दीवारों और खिड़कियों को सील करने के लिए पॉलीयूरेथेन फोम का इस्तेमाल किया गया, जो कि बेहद ज्वलनशील तत्व है, इसकी वजह से भी आग विकराल हुई। रेस्क्यू अभियान में जुटी टीमों का कहना है, कि इमारतों के बाहर लगी बांस की स्कैफोल्डिंग से उठती तेज लपटें और घना धुआँ बचाव कार्य में मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए है। साथ ही आग की घटना को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

