
लेह एपेक्स बॉडी का बातचीत से इंकार, (फोटो साभार: X@LutyensMediaIN)
लद्दाख की राजधानी लेह में हिंसक प्रदर्शनों के बाद हुई गिरफ्तारियों के विरोध में लेह एपेक्स बॉडी ने केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से इंकार कर दिया है। संगठन ने कहा, कि जब तक शांति बहाल नहीं होती, तब तक बातचीत संभव नहीं है। वहीं, गृह मंत्रालय ने दोहराया, कि सरकार संवाद के लिए हमेशा तैयार है और उच्च स्तीरय बैठक के जरिए पहले भी अच्छे परिणाम मिले हैं।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए LAB के अध्यक्ष थुपस्तान छेवांग ने सोमवार (29 सितंबर 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है, “हम सर्वसम्मति से इस बात पर सहमत हुए हैं, कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर जब तक लद्दाख में शांति बहाल नहीं हो जाती, हम किसी भी वार्ता में भाग नहीं लेंगे।” उन्होंने गृह मंत्रालय और प्रशासन से शांति बहाली के उचित कदम उठाने की माँग की है।
संगठन ने साफ कहा है कि जब तक पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर से कार्रवाई नहीं हटाई जाती, वे दिल्ली जाकर वार्ता नहीं करेंगे। बता दें, एपेक्स बॉडी की मुख्य मांगों में लद्दाख को राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा, बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां और लेह-लद्दाख के लिए अलग लोकसभा सीट शामिल है।
वहीं गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, कि लेह एपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ संवाद ने पहले भी अच्छे नतीजे दिए हैं। इसमें लद्दाख की अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण बढ़ाना, लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल में महिलाओं को आरक्षण देना और स्थानीय भाषाओं की सुरक्षा जैसी उपलब्धियां शामिल हैं। साथ ही लद्दाख में 1800 सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
#BREAKING: Govt of India in a new statement on Ladakh says that the Govt has always been open for dialogue on Ladakh matters with Apex Body Leh (ABL) & Kargil Democratic Alliance (KDA) at any time.
“We are confident that continuous dialogue would yield the desired results in… pic.twitter.com/IlgJXihqFk
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 29, 2025
गौरतलब है कि बीते 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने कई दफ्तरों पर हमला किया और बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी थी। इसके बाद पुलिस ने ‘एक्टविस्ट’ सोनम वांगचुक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है।
लद्दाख पुलिस ने दावा किया, कि वांगचुक का पाकिस्तान और बांग्लादेश यात्रा से जुड़ा एंगल भी सामने आया है। लद्दाख पुलिस प्रमुख एसडी सिंह जमवाल ने कहा, कि हाल ही में गिरफ्तार एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के संपर्क में वांगचुक थे और वे पाकिस्तान में Dawn कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, वांगचुक और उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
सुनियोजित थी, लद्दाख को अशांत और अस्थिर करने की साजिश, बाहरी तत्वों का हाथ होने की भी आशंका