कश्मीरी क्रिकेटर के खिलाफ जांच के आदेश, (फोटो साभार: अमर उजाला)
जम्मू-कश्मीर में उस समय खेल के मैदान पर भारी बवाल मच गया, जब लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी फिलिस्तीन का झंडा अपने हेलमेट पर लगाए खेलता नजर आया। हंगामा खड़ा होने के बाद पुलिस ये पता लगा रही है, कि क्रिकेटर किसी इस्लामी संगठन के संपर्क में तो नहीं है, या वह किसी कट्टरवादी विचाधारा से प्रभावित तो नहीं है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू में केसी स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग (JKCL) में स्थानीय टीम JK11 और जम्मू ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान फरकान भट नाम का क्रिकेटर JK11 टीम की ओर से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा, तो उसने अपनी हेलमेट पर फलस्तीनी झंडे का स्टीकर चिपकाया हुआ था।
कश्मीरी क्रिकेटर की इस हरकत पर मैदान में मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने सख्त एतराज जताया। इसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को बिगड़ते देख टीम प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि जम्मू ग्रामीण पुलिस ने फरकान भट को मैच के दौरान झंडा दिखाने के पीछे के हालात और इरादे का पता लगाने के लिए बुलाया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “खिलाड़ी को इस काम के इरादे और संदर्भ का पता लगाने के लिए बुलाया गया है।”
पुलिस के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता और इसके संभावित सार्वजनिक व्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए, तथ्यों, व्यक्ति के इरादे, बैकग्राउंड और किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए PS डोमाना में सेक्शन 173(3) BNSS के तहत 14 दिनों की शुरुआती जांच शुरू की गई है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
वहीं जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने खुद को इस घटना से अलग करते हुए कहा, कि उसका टूर्नामेंट या इसमें शामिल खिलाड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। JKCA के एक अधिकारी ने कहा, “जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग JKCA द्वारा आयोजित नहीं की जाती है, और खिलाड़ी एसोसिएशन से जुड़ा नहीं है। एसोसिएशन द्वारा कोई कार्रवाई शुरू करने का सवाल ही नहीं उठता है।”
