
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर (फोटो साभार: X@bsindia)
भारत और ब्रिटेन ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए है। यह समझौता वर्ष 2030 तक दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को दोगुना करके 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा। समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर से मुलाकात के बाद हुआ।
गुरुवार (24 जुलाई 2025) को लंदन में भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स की उपस्थिति में व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर की उपस्थिति में इस समझौते को औपचारिक रूप दिया गया।
India and the UK sign the Comprehensive Economic and Trade Agreement in London, in the presence of Union Minister of Commerce & Industry Piyush Goyal and UK Secretary of State for Business and Trade Jonathan Reynolds.#IndiaUKFTA
(Pics: ANI/DD News) pic.twitter.com/qThofME2yf
— ANI (@ANI) July 24, 2025
इस समझौते के तहत भारत को 99 फीसदी निर्यात पर टैरिफ से लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार में लगभग 34 अरब डॉलर सालाना की वृद्धि की संभावना है। इसके अलावा भारत और ब्रिटेन को एक दूसरे के बाजारों में मजबूत पहुँच मिलेगी।
समझौते के तहत भारत-ब्रिटेन में डील होने के बाद चमड़ा, जूते, ऑटोपार्ट, सी-फूड, खिलौने और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जिससे ये चीजें ब्रिटेन के नागरिकों को सस्ती कीमत में उपलब्ध होगी। वहीं इसके बदले ब्रिटेन की व्हिस्की, ऑटोमोबाइल और चिकित्सा उपकरणों को भारत का विशाल बाजार हासिल होगा।
इस अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने ‘ब्रिटिश-भारत विजन 2035’ जारी किया, जिसका उद्देश्य तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है। बैठक में व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
बता दें, व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने के बाद अब इसे प्रभावी होने से पहले ब्रिटिश संसद से अनुमोदन की आवश्यकता होगी। इस प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लग सकता है।