सांकेतिक चित्र
डेनमार्क में अब 15 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे। डेनमार्क सरकार के फैसले के अनुसार, बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया जाएगा। यह कदम युवाओं पर बढ़ते डिजिटल प्रभाव और हानिकारक ऑनलाइन सामग्री से उनकी सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनमार्क ने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए साहसिक कदम उठाया है। बता दें, कि हाल ही में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने संसद में कहा था, कि सरकार 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की योजना बना रही है।
#Denmark announces plans to ban social media use for children under the age of 15, with exceptions allowed for those aged 13-14, subject to parental approval. pic.twitter.com/JuzDSEeM8n
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 8, 2025
डिजिटल मामलों की मंत्री कैरोलीन स्टेज ने बताया, कि डेनमार्क में 13 साल से कम उम्र के लगभग 94 फीसदी बच्चें सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, यह उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा, कि इन टेक कंपनियों के पास बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन वे लाभ के लिए इस पर निवेश नहीं कर रही है।
उन्होंने बताया, कि इस दिशा में जल्दबाजी में कोई नया कानून नहीं बनाया जायेगा, लेकिन अब टेक कंपनियों को किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी। नया कानून संसद में पेश होने में संभवतः कुछ महीने लग सकते हैं। इस दौरान एक राष्ट्रीय आयु-सत्यापन ऐप को भी विकसित किया जाएगा, जो पहचान प्रणाली से संबंधित होगा।
उल्लेखनीय है, कि डेनमार्क सरकार यह कदम ऑस्ट्रेलिया के बाद दुनिया का दूसरा बड़ा प्रतिबंध होगा, जहाँ 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। डेनमार्क सरकार का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल दुनिया से दूर रखना नहीं है, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर उपलब्ध हानिकारक कंटेंट से सुरक्षित रखना है।

