भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, (फोटो साभार : X@BJP4India)
नितिन नबीन ने मंगलवार को बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला। वह इस महत्वपूर्ण पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए। मंगलवार (20 जनवरी 2026) को भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
#NewDelhi: BJP working president #NitinNabin elected as the new national president of the party.
Party’s National Returning Officer Dr. K Laxman announces Mr Nabin’s appointment as the party president at the BJP headquarters. #BJPPresident @narendramodi @AmitShah… pic.twitter.com/ufc9nwTVXV
— SansadTV (@sansad_tv) January 20, 2026
बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नितिन नबीन को बीजेपी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और साफ शब्दों में कहा, कि पार्टी में पद नहीं, बल्कि कार्यकर्ता भावना सबसे ऊपर है। पीएम मोदी ने कहा, “नितिन नबीन मेरे बॉस हैं, मैं तो बस कार्यकर्ता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर देखा। इस सदी में वेंकया नायडू और नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ साथियों ने संगठन को विस्तार दिया। राजनाथ के नेतृत्व में पहली बार बीजेपी ने पूर्ण सरकार बनाई। अमित शाह के नेतृत्व में देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनी। इसके बाद जेपी नड्डा के नेतृत्व में पंचायत से लेकर केंद्र तक सरकार मजबूत हुई।”
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कई महीनों से संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया जिसमें पार्टी की सबसे छोटी यूनिट से लेकर नेशनल प्रेसिडेंट तक के नेताओं को चुना जाता है। भारतीय जनता पार्टी के संविधान की भावना और हर नियम को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से लगातार चल रहा था। आज यह फॉर्मली खत्म हो गया है।”
Speaking from the @BJP4India HQ in Delhi.
https://t.co/h3T6CWg7OA— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2026
उन्होंने कहा, “यह बड़ा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया भारतीय जनता पार्टी के लोकतांत्रिक विश्वास, संगठनात्मक प्रशासन और श्रमिक-केंद्रित दृष्टिकोण का द्योतक है। मैं इस प्रोसेस को सफल बनाने के लिए देश भर के सभी पार्टी वर्कर्स को दिल से बधाई देता हूं। हमारी लीडरशिप ट्रेडिशन से गाइडेड है, अनुभव से पोषित है। संगठनात्मक को सार्वजनिक सेवा और राष्ट्रीय सेवा की भावना से आगे बढ़ाती है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आज के युवाओं की भाषा में कहें तो, नितिन जी खुद एक तरह से मिलेनियल है। वह उस पीढ़ी से हैं, जिसने भारत में बड़े इकोनॉमिक, सोशल और टेक्नोलॉजिकल बदलाव देखे है। वह उस पीढ़ी से है, जिसने बचपन में रेडियो से जानकारी ली और अब एआई का एक्टिव यूजर है। नितिन जी में युवा एनर्जी और ऑर्गेनाइजेशनल काम का बहुत ज्यादा अनुभव दोनों है। यह हमारी पार्टी के हर वर्कर के लिए बहुत फायदेमंद होगा।”
Nitin ji himself is, in a way, a millennial. He belongs to a generation that has witnessed a great deal of change in India.
He belongs to an era which, in childhood, heard the news on the radio and today is well-versed in using AI.
Nitin ji has both youthful energy and a great… pic.twitter.com/DzuR2rvkfD
— BJP (@BJP4India) January 20, 2026
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भाजपा का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता के निर्माण की भी है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं।”
उन्होंने कहा, कि ये सब अपनी जगह पर है, लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे ‘बॉस’ हैं।” पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा एक संस्कार है। भाजपा एक परिवार है। हमारे यहां ‘मेंबरशिप’ से भी ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है। हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है। हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते। नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती।” उन्होंने कहा, कि बीते 11 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा, असम, त्रिपुरा और ओडिशा में पहली बार अपने सामर्थ्य से सरकार बनाई। पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भाजपा जनता की एक बड़ी आवाज बनकर उभरी है।
