विक्षिप्त महिला के पास मिले लगभग एक लाख रुपये
रुड़की के मंगलौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कस्बे में बीते 13 सालों से भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करने वाली दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास करीब एक लाख रुपये की नकदी मिली है। नकदी को देखकर आसपास मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पिछले 13 सालों से घरों के बाहर भीख मांगकर अपना जीवन-यापन कर रही थी। शुक्रवार शाम को जब लोगों ने उसे हटाया, तो उसके पास से प्लास्टिक के दो भारी कट्टों में हजारों सिक्के और दस-बीस रुपये के नोटों की गड्डियां मिली।
#रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में एक विक्षिप्त महिला पिछले 12 सालों से मकान के बाहर भीख मांग रही थी। शुक्रवार शाम जब लोगों ने उसे हटाया, तो उसके दो भारी कट्टों में हजारों सिक्के और दस-बीस रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं।
.
.
.#viralvideo pic.twitter.com/ToV1ePHq26— Tehelka Digital News (@DigitalTehelka) October 25, 2025
मोहल्लेवालों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त महिला से मिले उन पैसों को गिनना शुरू किया, तो लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुल 53,186 रुपये और 17 किलोग्राम के सिक्के मिले हैं। पुलिस अब महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी कर रही है।
इस मामले में कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया, कि महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए भरतपुर व दिल्ली में स्थित सामाजिक संस्था अपना घर से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही महिला को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा।

