इंडिगो संकट, (फोटो साभार: NDTV)
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट लेट और रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी समस्याओं की सामना करना पड़ रहा है। देशभर के अलग-अलग शहरों में परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया है। वहीं भारत सरकार ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो की सेवाओं में आई दिक्कतों की उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया है।
उड्डयन मंत्रालय ने कहा, कि सरकार ने इंडिगो की सेवाओं में आई रुकावट की उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्णय किया है। जांच में पता लगाया जाएगा, कि इंडिगो में क्या गलत हुआ, जहां भी जरूरी होगा, वहां जवाबदेही तय की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी रुकावटों को रोकने के लिए उपाय सुझाए जाएंगे।
Minister of Civil Aviation @RamMNK on the Indigo Service Disruption.
The Ministry of Civil Aviation has taken urgent and proactive measures to address the ongoing disruption in flight schedules, particularly those of Indigo Airlines.
The Flight Duty Time Limitations (FDTL)… pic.twitter.com/XYwNfnEeCe
— DD News (@DDNewslive) December 5, 2025
इसी क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो की चल रही उड़ान सेवा बाधाओं की वास्तविक समय में निगरानी के लिए एक 24×7 कंट्रोल रूम (011-24610843, 011-24693963, 096503-91859) स्थापित किया है। मंत्रालय के मुताबिक, इसका उद्देश्य यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना व प्रभावित हवाई अड्डों पर सामान्य संचालन को शीघ्र बहाल करना है।
बता दें, कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों भारी ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। सबसे ज्यादा खराब हालात मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता एयरपोर्ट पर है। देशभर में चार दिनों में 1300 से ज्यादा इंडिगो विमान रद्द हुए हैं या उनमें देरी हुई है। देश के हर छोटे और बड़े शहरों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर हुआ है, जिससे यात्रियों का बुरा हाल है।

