
सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com
केरल से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा था। इस बीच नाटक के दौरान एक आवारा कुत्ता अप्रत्याशित रूप से मंच पर आ गया और उसने कलाकार के पैर में काट लिया।
घटना केरल के मायिल गांव की बताई जा रही है। बीते रविवार की शाम को नुक्कड़ नाटक के दृश्य में बच्चे पर कुत्ते द्वारा हमला दिखाया गया। मंचन की पृष्ठभूमि में कुत्तों के भौंकने और बच्चों की चीखें सुनाई सुनाई गई। इसी बीच आवाज सुनकर एक आवारा कुत्ता मंच पर चढ़ गया और उसने कलाकार राधाकृष्णन के पैर में काट लिया।
राधाकृष्ण ने सोमवार को बताया, कि कुत्ता बाहर से आया था और उसने उनके पैर में दांत गड़ा दिए। वहीं इस घटनाक्रम का दिलचस्प हिस्सा यह रहा, कि दर्शकों को लगा, कि मंच पर कुत्ते का आना नाटक का ही हिस्सा है। इस घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है, कि राधाकृष्णन ने कुत्ते के काटने के बावजूद भी नाटक के शेष 15 मिनट पूरे किए। इसके बाद उन्होंने आयोजकों को इसकी सूचना दी और इलाज के लिए परियारम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए। राधाकृष्णन ने कहा, कि आवारा कुत्तों की समस्या पर उनका यह पांचवा नाटक था।
राधाकृष्णन ने कहा, हमारा कुत्तों के हमले पर आधारित नाटक ने मुझे वास्तविकता का सच्चा अनुभव करा दिया है। उन्होंने कहा, कि यह ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। बता दें, कि केरल पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहा है और राज्य में रेबीज के बढ़ते मामले लोगों को चिंतित कर रहे है।