
तेलंगाना के हैदराबाद में दिल को दहला देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। रंगारेड्डी जिले में एक पूर्व सैनिक ने निर्दयता और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। दरअसल, आरोपित ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को टुकड़ों में काटा और फिर उसे प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में अपराध से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
रंगारेड्डी जिले के डीसीपी एलबी नागर ने मीडिया को बताया, जिल्लेलागुडा में एक 35 साल की महिला के माता-पिता ने 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, कि माधवी की 13 साल पहले गुरुमूर्ति के साथ शादी हुई थी। आरोपी डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुमूर्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुडा में रहता था। शुरुआत में आरोपित स्वयं को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करता रहा और ससुराल वालों के साथ पुलिस स्टेशन जाकर पत्नी के लापता होने का नाटक करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बताया जा रहा है, वारदात वाले दिन आरोपी के बच्चे उसकी बहन से मिलने गए थे। उसने गुमशुदगी का नाटक रचा और माधवी के माता-पिता को इसके बारे में बताया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला, कि बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि उसकी पत्नी से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए बाथरुम में उसके शव के टुकड़े किए। हड्डियों को मांस से अलग किया, उन्हें मूसल से कुचला और फिर प्रेशर कुकर में पकाया। उसने मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया, जिसके बाद उसने शव के टुकड़ो को एक थैले में भरकर झील में फेंक दिया।
पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस को शव के टुकड़े नहीं मिले है। बता दें, कि इसी प्रकार का नृशंस हत्याकांड 2023 में मुंबई के पास मीरा रोड में भी सामने आया था। इसके अलावा दिल्ली के महरौली इलाके में 2022 में श्रद्धा वाकर मर्डर केस हुआ था। जहां आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर को पहले बेरहमी से मारा और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए थे।