सांकेतिक चित्र
हरिद्वार जिले में विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों ने एक युवक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपितों ने पीड़ित को रूस भेजने का झांसा दिया और उससे 2.47 लाख रुपए हड़प लिए गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिजनौर निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, लक्सर के नसीरपुर गांव निवासी परवेज आलम ने पुलिस को तहरीर दी, कि बीते साल नवंबर में उसकी मुलाकात आरोपित शाहबुद्दीन और लईक निवासीगण ग्राम भागीजोत थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से हुई थी। आरोपितों ने परवेज से कहा, कि उनकी जान पहचान कई जगह है और उसे रूस की एक कंपनी में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
इसके बदले आरोपितों ने पीड़ित से 2 लाख से ज्यादा रुपये की मांग की। परवेज के अनुसार, आरोपितों पर भरोसा करते हुए उसने 2.47 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उन्होंने उसे 2 जुलाई को मॉस्को का वीजा और हवाई जहाज का टिकट दिया। 6 जुलाई को उसे दिल्ली से मॉस्को जाना था। उसका पासपोर्ट और कंपनी की नौकरी के कागज उन्होंने उसे एयरपोर्ट पर ही देने की बात कही।
पीड़ित के अनुसार, जब वो 6 जुलाई को एयरपोर्ट पंहुचा और उसने फोन करके आरोपितों से पासपोर्ट और नौकरी के कागजात मांगे, तो आरोपितों ने उससे 30 हजार की डिमांड करते हुए कहा, कि पैसे मिलने के बाद ही वह पासपोर्ट और कागजात देंगे। शक होने पर पीड़ित ने अपना टिकट एयरपोर्ट काउंटर पर दिखाया, जहां उसका टिकट फर्जी निकला।
इसके बाद पीड़ित ने आरोपितों को फोन किया, तो उन्होंने उसे गाली-गलौज करते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। आरोपितों द्वारा टालमटोल करने के बाद परवेज को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने इस मामले में जानकारी दी, कि अदालत के आदेश पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

