मुर्दाघर में चूहों का आतंक, (सांकेतिक चित्र)
हरिद्वार के जिला अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर डाला और आंख भी निकाल कर ले गए। पोस्टमॉर्टम के दौरान जब परिजनों ने शव ऐसी स्थिति देखी, तो हंगामा मच गया। आगबबूला परिजनों ने अस्पताल परिसर में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जनकारी के अनुसार, पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर के तौर पर कार्यरत 36 वर्षीय लखन शर्मा का बीते शुक्रवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिजन देर शाम शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम की समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण प्रक्रिया अगले दिन सुबह के लिए टाल दी गई।
इसके बाद मोर्चरी में शव रखकर परिजन घर लौट गए। शनिवार 6 दिसंबर की सुबह मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच किसी परिजन ने शव का चेहरा देखा, तो चेहरे पर घाव के निशान दिखाई दिए। साथ ही शव की एक आंख भी गायब थी। शव की ऐसी स्थिति देखकर परिजनों का पारा चढ़ गया
परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मृतक के बहनोई मनोज शर्मा ने बताया, कि शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने के कारण लक्की को एम्बुलेंस में जिला अस्पताल लाए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। रात्रि का समय होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था।
आरोप है, कि सुबह जब दोबारा अस्पताल पहुंचे तो शव की आंख, कान, नाक और चेहरे पर चूंहों के काटने के निशान दिखाई दिए।घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मोर्चरी के बाहर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उग्र नारेबाजी की।
हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में शर्मनाक लापरवाही, पोस्टमार्टम के लिए रखा धर्मशाला मैनेजर का शव चूहों ने कुतर डाला,
भड़के परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया जमकर हंगामा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग #haridwar #uttarakhand pic.twitter.com/JCPmbN6ARQ— bitv uttarakhand (@BitvUttara59630) December 6, 2025
वहीं जिला अस्पताल के पीएमएस आरवी सिंह ने भी स्वीकार किया, कि अस्पताल में शव रखने वाली कई फ्रीजर खराब चल रहे है। कुछ के ढक्कन भी सही ढ़ग से बंद नहीं हो रहे है। उन्होंने बताया, कि इस मामले के संबंध में जांच कमेटी गठित की जाएगी और लापरवाही सामने आने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

