सांकेतिक चित्र
लक्सर में माल बरामदगी के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपित को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई जारी है। पूछताछ में आरोपित ने बताया, कि वह नशे और जुए का आदि है और पहली बार जेल जाने के डर से फरार हुआ था।
जीआरपी थाना लक्सर प्रभारी ने बताया, पुलिस अभिरक्षा से फरार झपटमार अमजद उर्फ शहबाब पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर, थाना गंगनहर रुड़की (उम्र 31 वर्ष) को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित एक यात्री का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हुआ था। यह घटना बीती 1 जून को सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में हुई थी।
जीआरपी लक्सर में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच में अमजद का नाम सामने आया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर गंगनहर पुल के पास चोरी का माल छिपाने की बात बताई। 26 अक्टूबर को माल बरामदगी के दौरान अमजद पुलिसकर्मी को धक्का देकर गंगनहर में गिराकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। इस पर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का अलग मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपित की तलाश में एसपी जीआरपी त्रिप्ति भट्ट के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया। मैन्युअल पुलिसिंग और मुखबिर की सूचना पर 31 अक्टूबर को आरोपी को कालूवाली पानी की टंकी, सैन चौकी–थानो रोड, थाना डोईवाला क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि वह नशे और जुए का आदि है और पहली बार जेल जाने के डर से फरार हुआ।
अमजद ने पुलिस को बताया, कि उसने खेतों के खंभे से हथकड़ी की रस्सी रगड़कर काटी और जंगल, गांवों से पैदल चलते हुए डोईवाला पहुंच गया। वह यहां मजदूरी कर पत्नी को साथ लेकर राज्य से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। जीआरपी थाना लक्सर प्रभारी ने बताया, कि आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।

