पुलिस ने 700 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया, (फोटो साभार: X@haridwarpolice)
हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर एक पिकअप वैन से सात क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। यह पनीर अलीगढ़ से देहरादून ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग ने पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और पनीर को नष्ट करा दिया गया है। जांच के दौरान वाहन भी बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बार्डर पर नारसन पुलिस चौकी रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। जांच के दौरान वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया।
🧀🚫…700 किलो संदिग्ध पनीर हरिद्वार पुलिस ने कराया दफ़्न
👮♂️ SSP हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डरो पर चेकिंग का दिखा असर
🎉 देहरादून शादियों के सीजन में भेजा जा रहा था हानिकारक पनीर
🔍जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर को प्रथमदृष्टया मानकों के विपरीत pic.twitter.com/YAd1y8Q4Ih
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 27, 2025
वाहन में सात क्विंटल पनीर लदा हुआ था। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पनीर के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भिजवाया। वहीं, पुलिस और विभाग ने करीब सात क्विंटल पनीर को नष्ट कराया।

