CM धामी ने दक्षेश्वर मंदिर में किया दुग्धाभिषेक,(फोटो साभार : X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार, 15 दिसंबर को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस अवसर पर सीएम धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक, हवन व पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ ही कुंभ 2027 के सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “साधु संतों के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से हरिद्वार में 2027 में भव्य कुंभ मेले का आयोजन होगा। जिसमें देश दुनिया से श्रद्धालु कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, कि महादेव की नगरी में जब भी आना होता है तो ऐसी अभिलाषा मन में रहती है, कि महादेव का आशीर्वाद मिले।
दक्षेश्वर महादेव मंदिर, हरिद्वार में दुग्धाभिषेक, हवन एवं पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ ही कुंभ 2027 के सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री पंचायती… pic.twitter.com/8q0YQ6ynyL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 15, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि आज भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ से कामना की है, कि प्रदेश के सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण हो। उन्होंने कहा, कि कुंभ 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन भी होना है। भगवान भोलेनाथ से यह भी प्रार्थना की है, कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण रूप से पूरी हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि सभी संत महात्माओं का भी आशीर्वाद उन्हें मिला है और उम्मीद है, कि यह आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा। हरिद्वार की जनता का सहयोग मिलेगा और शासन-प्रशासन मिलकर कुंभ 2027 को दिव्य और भव्य बनाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा, कि कुंभ 2027 बड़ा अवसर है, जिसमें देश दुनिया के लोग उत्तराखंड में आएंगे और प्रयास रहेगा कि उन्हें सब व्यवस्था प्रदान की जाए और वह एक आध्यात्मिक छवि उत्तराखंड की लेकर जाएं।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महानिर्वाण अखाड़े के सचिव श्रीमंत रविंद्रपुरी ने बताया, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इच्छा जताई थी, कि सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करना चाहते है। साथ ही वो सभी संप्रदाय के संतों का आशीर्वाद भी लेना चाहते हैं, इसलिए उनका तात्कालिक कार्यक्रम बना।
महंत रविंद्र पुरी ने कहा, कि आज भगवान शिव से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रार्थना की है, कि कुंभ 2027 दिव्य और भव्य हो। जिसके लिए सभी संतों का सहयोग शासन-प्रशासन के साथ रहेगा। समय-समय पर शासन प्रशासन के साथ मिलकर 2027 की रणनीति बनाई जाती रहेगी।

