(सांकेतिक चित्र) (फोटो साभार: दैनिक जागरण
नैनीताल जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि दोनों की लाश घर के ग्राउंड फ्लोर के अलग-अलग कमरों में पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्यया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लालकुआं के हल्दूचौड़ इलाके के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) के शव घर के प्रथम तल के अलग-अलग कमरों में लटके हुए मिले। बुधवार सुबह जब घर के अन्य सदस्यों ने उन्हें पंखे से लटकते हुए देखा, तो उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस दी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला, कि दंपति पेशे से व्यापारी थे, जो कर्ज में डूबे हुए थे। पति-पत्नी लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से काफी परेशान चल रहे थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस को अभी मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बताया जा रहा है, कि बीते मंगलवार रात दंपति ने परिवार के साथ भोजन भी किया था। खाना खाने के बाद पति-पत्नी सोने के लिए चले गए। बुधवार सुबह जब दंपति कमरे से बाहर नहीं आए, तो बेटा प्रथम तल में बने कमरे में गया और माता-पिता को उठाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन काफी देर तक पुकारने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
बेटे की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य सदस्य भी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया, कि दंपति के आत्महत्या की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता चल जाएगा, उसी के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

