
पहाड़ों में पाले और मैदान में कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और शीतलहरों के चलते तापमान के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में अब भीषण सर्दी पड़ने के कारण गलन बढ़ने लगी है। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। राज्य के अधिकत्तर इलाकों में धूप खिल रही है। चटख धूप के बावजूद सर्द हवाओं के चलने से दिन के समय कंपकंपी भी छूट रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और हरिद्वार में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंह नगर जनपदों के मैदानी हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनने की आशंका व्यक्त की है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 11.01.2024 pic.twitter.com/02mMQv0yqI
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 11, 2024
कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग घरों और दफ्तरों में अलाव, हीटर का सहारा ले रहे है। सूखी ठंड पड़ने के चलते शीत प्रकोप बढ़ रहा है। शुष्क ठंड के कारण हो रही सूखी खांसी और जुकाम के चलते अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है। ठंड से बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित हो रहे है। सूखी ठंड के कारण संक्रमण जनित रोग का खतरा भी बढ़ रहा है। चिकित्सक सबसे पहले ठंड से बचाव और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दे रहे है।
कड़ाके की ठंड के चलते सार्वजनिक परिवहन पर भी इसका असर नजर आ रहा है। कोहरे के कारण बस, ट्रेन और हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही है, तो कड़ाके की ठंड के चलते यात्री भी यात्रा करने में सावधानी बरत रहे है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने और पर्वतीय क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।