वर्ल्ड कप जीतने के बाद देहरादून पहुंची चैंपियन स्नेह राणा,(फोटो साभार : X@PTI_News)
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी अब अपने-अपने गृह राज्य पहुंच रहे है। इसी क्रम में शनिवार (8 नवंबर 2025) को ऑलराउंडर स्नेह राणा देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ। बता दें, कि सीएम धामी ने स्नेह राणा को 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।
विश्व कप विजेता टीम की सदस्य स्नेह राणा के स्वागत के दौरान उनके स्वजन, पड़ोसी और उनके दोस्त भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय जनता ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा, कि स्नेह राणा उत्तराखंड के साथ ही पूरे भारत की शान है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जिस प्रकार शानदार प्रदर्शन किया गया, वह अत्यंत सराहनीय है।
VIDEO | World champion cricketer Sneh Rana receives a grand welcome from her family and fans as she arrives in her hometown Dehradun after India’s World Cup triumph. #SnehRana #Cricket #WorldCup2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wEdLdcnhrl
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्नेह राणा ने कहा, कि वर्ल्ड कप के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के सहयोग से टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्व कप का खिताब हासिल किया। उन्होंने कहा, कि भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारतीय टीम की प्रशंसा ने टीम का मनोबल और उत्साह बढ़ाने का काम किया।
बता दें, कि 5 नवंबर को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की चैंपियन टीम ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से भेंट की थी। पीएम मोदी ने टीम इंडिया को विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई देते हुए स्वयं खिलाड़ियों को मिठाई परोसी थी। वहीं इसके बाद 7 नवंबर को महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी।

