देहरादून के जाखन क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक मामूली विवाद बड़े बवाल में बदल गया। अपने रॉटविलर को पट्टा बांधकर घुमा रहे युवक और ऑटो चालक के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई। इसके बाद युवक ने पालतू कुत्ते को आटो चालक पर छोड़ दिया। हमले के दौरान कुत्ते ने ऑटो चालक के पैर पर काट लिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार 4 नवंबर को राजपुर रोड पर ब्रुक्स एंड वुड कॉलोनी की गली में रोहित अपने रॉटविलर डॉग को पट्टा बांधकर टहला रहा था। इसी बीच कॉलोनी में खड़े ऑटो चालक दीप नारायण यादव के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया, कि युवक ने अपने विदेशी नस्ल के कुत्ते का पट्टा खोल दिया।
युवक के इशारा करते ही अगले ही पल राटवीलर ने गुर्राते हुए आटो चालक पर झपट्टा मारा और उसकी टांग पर काट लिया। अचानक हुए इस हमले के दौरान ऑटो चालक ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को रॉटविलर से छुड़ा लिया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। इसके बाद आटो चालक सीधा जाखन स्थित पुलिस चौकी पहुंचा और रोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, जहां बातचीत के बाद समझौता हो गया। ऑटो चालक ने इलाज का खर्च लेकर मुकदमा दर्ज नहीं करने पर सहमति जताई। वहीं घटना की सूचना पर नगर निगम की टीम पुलिस चौकी पहुंची। जांच में सामने आया, कि कुत्ता बिना पंजीकरण के पाला जा रहा था।
इस पर निगम टीम ने मौके पर ही पांच हजार का चालान काटा और कुत्ते के मालिक को सख्त चेतावनी दी। इसके बाद युवक ने तत्काल कुत्ते का पंजीकरण कराया। वहीं नगर निगम ने कुत्ते के मालिक को 3 महीने के अंदर कुत्ते का बंध्याकरण करने के निर्देश भी दिए है। इस घटना के बाद पालतू कुत्ते से दूसरों पर हमला कराने की सनक ने इस खतरनाक शौक पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें, कि लगभग 4 महीने पहले राजपुर वार्ड में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पर दो रॉटविलर ने सुबह-सुबह मंदिर जाते समय जानलेवा हमला कर दिया था, जिनका उपचार अब भी जारी है। पीड़ित महिला के परिजनों के मुताबिक, परिवार अब तक 12 लाख रुपयों के आसपास की धनराशि इलाज पर खर्च कर चुका है।

