
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छात्र, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
देहरादून की शांत वादियों में बाहरी राज्यों से भी हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं, लेकिन प्रेमनगर क्षेत्र स्थित संस्थानों में कुछ छात्र पढ़ाई करने की बजाय लड़ाई-झगड़ों में इतना उलझ चुके है, कि यह इलाका अब छात्रों की आपसी रंजिश का अखाड़ा बनता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को छात्रों के दो गुटों में विवाद के चलते फायर झोंकने का मामला सामने आया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर रविवार की सुबह कुछ छात्रों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली हॉस्टल की दीवार पर लगी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
इस मामले में पीजी संचालक साहिल ग्रेवाल निवासी कमालपुर (सहारनपुर) की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान घटना में शामिल दो छात्रों की जानकारी पुलिस टीम को मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों छात्रों के घरों पर दबिश दी, लेकिन दोनों ही अपने घर से फरार चल रहे थे और दोनों के मोबाइल भी स्विचऑफ आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने दबिश और चेकिंग के दौरान फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपी वेद भारद्वाज को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी छात्र के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया, कि यूनिवर्सिटी में उनके अलग-अलग गुट हैं, जिसमें एक गुट में वेद भारद्वाज के साथ कुछ लड़के हैं। जबकि, दूसरे गुट में अन्य लड़के हैं। आरोपी ने बताया, कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों गुटों में कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य छात्रों पर धाक जमाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद नए सत्र की शुरुआत से ही दोनों गुट अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ में जुट गए।
इसी विवाद के चलते आरोपी वेद भारद्वाज ने दूसरे गुट के छात्रों को धमकाने और डराने की नीयत से रात में हॉस्टल के बाहर फायर झोंक दिया था। घटना के दौरान छात्र पीजी में नहीं था, जिसके साथ पहले विवाद हुआ था। एक दिन पहले ही वो अपने रिश्तेदार के घर चला गया था। जिस वक्त गोलियां चली, उस वक्त करीब 20 छात्र हॉस्टल में मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र प्रेमनगर स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपी से पूछताछ के दौरान फायरिंग की घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपी छात्रों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है।
प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया, कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो छात्र फायर करते हुए दिखाई दिए, जो मथुरा और सहारनपुर के रहने वाले है। पुलिस ने एक आरोपित छात्र वेद भारद्वाज निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। इसके अलावा पुलिस सहारनपुर निवासी दूसरे आरोपी छात्र की तलाश कर रही है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छात्रों की गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बाहरी राज्यों से आकर हॉस्टलों में रहने वाले इन आपराधिक प्रवृति के छात्रों का पढ़ाई से कम और तमंचे से रिश्ता ज्यादा हो गया है। दून के कुछ इलाकों में बात-बात पर फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है। छात्र कभी गर्लफ्रेंड तो कभी कैंटीन के झगड़े को लेकर बेखौफ फायरिंग कर रहे है।