
नशे में धुत एसएचओ ने गाड़ियों को मारी टक्कर, (फोटो साभार: अमर उजाला/T.O.I)
देहरादून के राजपुर थाना प्रभारी ने देर रात तेज रफ्तार कार से अपने ही थाना क्षेत्र में दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा, कि आरोपित थानाअध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है, मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार (1 अक्टूबर 2025) को रात्रि करीब नौ बजे राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने नशे में धुत होकर अपनी निजी कार से एक के बाद कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार एसओ को बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने उनके नशे की हालत में होने का आरोप भी लगाया।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही आरोपित थाना प्रभारी को मेडिकल के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है, कि हादसे के बाद थानाध्यक्ष ने मौके से भागने की कोशिश भी की, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी देहरादून ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिये गये है। वायरल वीडियो में एसओ राजपुर प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण करते हुए दिखाई दिये।
उक्त प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर राजपुर थाना प्रभारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश भी दिये गये है। एसएसपी देहरादून ने उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया है। एसएसपी देहरादून ने कहा, कानून सबके लिए बराबर है। इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है।
एसएसपी देहरादून ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सभी को सख्त संदेश देने की कोशिश भी की है। उक्त प्रकरण में एसएसपी ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है, कि एसओ अथवा अन्य लोग जो इस मामले में संलिप्त है, उनका मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए।
उल्लेखनीय है, कि एक तरफ दून पुलिस सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ ‘आपरेशन मर्यादा’ चलाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जिस थानाअध्यक्ष पर कानून व्यवस्था संभालने का दायित्व था। वह नशे में धुत होकर सड़कों लोगों को रौंदने निकल पड़ा। इस घटना ने पुलिस की कार्यशाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।