सांकेतिक चित्र (फोटो साभार : अमर उजाला)
बुलेट से कथित पटाखे छोड़ने के बाद शुरू हुए विवाद के दौरान पत्थरबाजी करने वाले मुस्लिम समुदाय के छह आरोपितों के विरुद्ध डालनवाला कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इलाके में हिंदू मुस्लिम समुदायों के लोगों के बीच विवाद में चार लोगों को गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस ने पत्थरबाजी की घटना में शामिल उन्मान, डैनी, फातिमा, हिरमा, नौशाद व कैसर जहां सभी निवासी मुस्लिम कॉलोनी लक्ष्मी रोड के ऊपर दंगा भड़काने, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार चल रहे है। पुलिस ने स्पष्ट किया है, कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के विरुद्ध गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार (2 दिसंबर 2025) की रात कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली, कि चंदर रोड स्थित कालोनी में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डालनवाला कोतवाली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा। इस दौरान पथराव के कारण कई लोगों के सिर फूटे हुए थे।
पुलिस ने मौके मौजूद भारी भीड़ को हटाते हुए स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया और घटना में चोटिल व्यक्तियों को उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। पत्थरबाजी की घटना के बाद हिन्दू पक्ष के लोग डालनवाला कोतवाली पहुंचे और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बताया जा रहा है, मंगलवार रात आकाश और उसका साथी बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने बुलेट से कथित पटाखे छोड़े, तो इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने ऐसा करने से रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। आरोप है, कि इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी थी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके ऊपर भी पथराव किया गया। शोर सुनकर दोनों पक्षों के लोग घरों से बाहर निकल आए और भारी भीड़ जमा हो गई। आरोप है, कि इस दौरान एक पक्ष की तरफ से पत्थर चलने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
Hundreds of Islamists abused a dalit Hindu family by calling them “Chamar”, & beat them up in Dehradun, Uttarakhand.
Muslim women rained stones and flower pots from terraces onto Hindus below. pic.twitter.com/4OOYDn4cxJ
— Team Hindu United (@TeamHinduUnited) December 3, 2025
घटना के संबंध में आकाश निवासी चंदन रोड की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गौरतलब है, कि पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और बड़ा तनाव पैदा होने से पहले मामले को नियंत्रण में कर लिया। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

