मसूरी-देहरादून मार्ग पर हादसा, (फोटो साभार : जागरण)
मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है, कि दोनों मसूरी में पेंट-पुताई का काम करने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल होकर पहाड़ी पर अटक गया।
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोल्हू खेत चौकी और राजपुर थाना पुलिस आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ये हादसा गलोगी के पास हुआ, जहां वर्तमान में सड़क किनारे पुश्ते का निर्माण कार्य चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, बाइक (यूके 07-एबी- 7926) मसूरी की ओर जाते हुए गहरी खाई में गिरी हुई थी। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा मोटरसाइकिल से छिटक कर पहाड़ी पर ही फंस गया था। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से लड़के को बड़ी मुश्किलों से खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
हादसे की सूचना पर फायर सर्विस मसूरी और एसडीआरएफ देहरादून की टीमें भी मौके पर पहुंची। राहत व बचाव टीम जब खाई में गिरी मोटरसाइकिल तक पहुंची, तो वहां एक शख्स मृत अवस्था में मिला, उसे काफी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
मृतक की पहचान अशफाक अहमद (40 वर्ष) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल का नाम फैजान अहमद (14 वर्ष) है, जो मृतक का बेटा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

