
Aarya Review: Sushmita Sen Makes This Latest Disney + Hotstar Show Watchable (Pic Credit: hotstarusa/Instagram )
वुहान वायरस के प्रकोप से भारतीय फिल्म जगत एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है।और वेब सीरीज का प्रचलन अब तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के चलते अब तक जो सबसे चर्चित वेब सीरीज रिलीज हुई है उसमे से एक है “आर्या”
सुष्मिता सेन ने बहुत समय बाद अभिनय में वापसी कर रही है। और इस बार उन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार की नई वेब सीरीज़ “आर्या” में लीड रोल निभाया है। जो कि एक डच सीरीज़ पोनेज़ा का हिन्दी संस्करण है। सुष्मिता सेन का स्टाइल और आंखों द्वारा किये गए उनके अभिनय से “आर्या” में वह दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाती है। आर्या का निर्देशन फिल्म नीरजा फेम राम माधवानी ने किया है।

वेब सीरीज़ “आर्या” की कहानी राजस्थान में रहने वाली एक फैमिली की है। जिसमे सुष्मिता सेन का किसदार एक ऐसी महिला का है जो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है। जहा उनका खुशहाल परिवार है और पति एक सफल कारोबारी है और उनके जीवन में कोई संघर्ष नहीं है।
आर्या का पति तेज सरीन (चंद्रचूड़ सिंह) अपने दोस्त जवाहर (नामित दस )और साले संग्राम (अंकुर भाटिया ) के साथ दवाईयॉ की आड़ में नशीले पदार्थो का बिजनेस करते है। जिस कारोबार को आर्या के पिता जो एक डॉन है ने खड़ा किया है। आर्या को अपने पति का यह काम पसंद नहीं है और वह बार बार अपने पति तेज को यह सब काम छोड़ने को कहती रहती है।
पर कुछ समय बाद चीजे बदलने लगती है जब तेज के बिजनेस पार्टनर एक कुख्यात ड्रग माफिया के ३०० करोड़ के ड्रग चुरा लेते है। जिसके कारण आर्या का पति तेज मारा जाता है और अब उसके परिवार पर खतरा मड़राने लगता है। आर्या को अपने परिवार को बचाने के लिए उन्ही चीजों का सहारा लेना पड़ता है जिससे आर्या को नफरत है। और इस काम में उसकी मदद करता है उसके पिता का वफादार दौलत (सिकंदर खेर )।
यह वेब सीरीज दवा के कारोबार में फैली काली कमाई कि सचाई को भी दिखाती है। फिल्म में एक और मजबूत किरदार है A.C.P खान (विकास कुमार) जो लगभग हर एपिसोड में नज़र आए हैं। और उन्हें एक अच्छे केस की तलाश में लागतार संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। और एसीपी खान का मकसद ड्रग माफियाओ का खात्मा करना है।
शुरुआत में कहानी की रफ़्तार धीमी है लेकिन बाद में कहानी रफ़्तार पकड़ती है। सिकंदर खेर का अभिनय औसत रहा है चंद्रचूड़ सिंह की भूमिका सीमित रखी गयी है। कुल मिलाकर अगर आप सुष्मिता सेन का जबरदस्त अभिनय देखना चाहते है तो यह वेब सीरीज आप को निराश नहीं करेगी।