प्रतीकात्मक चित्र
उत्तराखंड में कोरी ठंड का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिस वक्त पहाड़ बर्फ से लदे रहते थे, वो आज सूखे पड़े हैं। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 से 24 जनवरी तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 24 जनवरी तक को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं घने कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
दिनांक 20.01.2026 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी | pic.twitter.com/jwVUYaFmfq
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 20, 2026
उल्लेखनीय है, कि लंबे वक्त से बारिश न होने के कारण प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है। अक्टूबर में गेहूं बुआई का समय बीतने के बावजूद अब तक तमाम गांवों में बुआई ही नहीं हो सकी है। जिन किसानों ने समय पर बुआई की वह भी अब आसमान की ओर टकटकी लगाए देखने को मजबूर हो चुके हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश न होने से गोभी, अदरक, लहसुन आदि की उपज भी प्रभावित होने लगी है। बारिश-बर्फबारी नहीं होने से पहाड़ी खेती को 15–25 फीसदी का नुकसान हुआ है। जबकि पर्यटन का कारोबार प्रभावित होने से स्थानीय निवासियों की आजीविका के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसके साथ ही नमी की कमी के कारण जंगलों में वनाग्नि की घटनाओं में असामान्य रूप से वृद्धि हुई हैं। जनवरी माह में भी जंगलों का धधकना पर्यावरण और जैव विविधता के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।
