सांकेतिक चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सिलसिलेवार तरीके से हो रही हत्याओं की कड़ी में एक और नाम रिपन साहा का जुड़ गया है। 30 वर्षीय हिंदू युवक को राजबारी जिले के सदर उपजिला में जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपन साहा हत्याकांड मामले में पुलिस ने वाहन मालिक अबुल हाशेम को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है।
पीड़ित रिपन साहा राजबाड़ी के गोलांदा मोड़ के पास स्थित करीम फिलिंग स्टेशन में काम करता था। यह घटना शुक्रवार (15 जनवरी 2026) को उस समय हुई जब एक वाहन चालक ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया, लेकिन जब रिपन साहा ने फ्यूल के पैसे मांगे, तो एक कार चालक ने उसे जानबूझकर गाड़ी के नीचे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी खोंडकर जियाउर रहमान ने कहा, कि घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही गाड़ी चला रहे कमाल हुसैन को भी बानिभान निपारा गाँव से हिरासत में लिया है। यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
गौरतलब है, कि बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। बांग्लादेश में बीते एक महीने में यह दसवीं हत्या है, जिसमें हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर हिंसा को अंजाम दिया गया है। हालांकि, बांग्लादेश सरकार इस तरह की साम्प्रदायिक हिंसा पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है।
