(फोटो साभार: etvbharat)
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित 44.930 किलोग्राम गांजे को तेज पत्ता बताकर तस्करी कर रहे थे। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 11.23 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कटपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार सवार युवक घबरा गए और पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपितों ने गांजे को तेज पत्ता बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया।
#AlmoraPolice का नशे के विरुद्ध एक्शन
– स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा भरकर ले जा रहे 05 तस्करों को SOG व सल्ट पुलिस ने धर दबोचा,
-लगभग 44.930 KG गांजा बरामद
– पुलिस से बचने के लिये बोल रहे थे तेजपत्ता है निकला गांजा
– पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से किया पुरस्कृत pic.twitter.com/z9C1SoRUzr— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 16, 2026
पुलिस ने सभी आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी सीज कर दिया गया है। नशा तस्करों ने बताया, कि वे यह गांजा मंगरु से काशीपुर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब गांजा तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंगद सिंह (22) निवासी कचनाल गाजी काशीपुर, अमन जाटव (19) निवासी आदर्श नगर अम्बेडर पार्क, अजीत सिंह उर्फ अज्जू (21) निवासी कचनाल गाजी काशीपुर, अजय सिंह उर्फ अज्जी (24) निवासी रम्पुरा शांतिनगर कॉलोनी, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (20) निवासी रम्पुरा लाइन पार काशीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है, कि नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी घटना की सूचना पुलिस के साथ साझा करें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सके।
