(सांकेतिक चित्र)
उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क बने मौसम को लेकर अब लोगों की निगाहें आसमान की ओर टिकी है। खासतौर पर किसान, बागवान और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर बारिश और बर्फबारी का इंतजार कब खत्म होगा। मौजूदा हालात में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड तो बनी हुई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं होने से खेती और जल स्रोतों को लेकर चिंताएं भी बढ़ने लगी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में आगामी शुक्रवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं मैदानी इलाके में घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है।
दिनांक 15.01.2026 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी | pic.twitter.com/dnTPqidiJ2
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 15, 2026
उत्तराखंड के मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद भी जगा रहा है। फिलहाल, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी जनपदों में शीतलहर सूखी ठंड को बढ़ा रही है, जिससे बारिश के बाद निजात मिलने की उम्मीद है।
उधर, गुरुवार को पहाड़ों में सर्द हवाओं से ठिठुरन में बढ़ोत्तरी हुई है और कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते रहे। इस समय उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय धूप निकलने से हल्की गर्माहट महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर साफ नजर आ रहा है।
