ईरान में जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन (फोटो साभार: अमर उजाला)
भारत ने ईरान में जारी हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है। हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार 14 जनवरी को ईरान में मौजूदा भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा है। साथ ही लोगों से अपील की है, कि वे ईरान की यात्रा करने से बचे।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में स्पष्ट निर्देश दिए गए है, कि ईरान में बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए वहाँ रह रहे भारतीय नागरिक जल्द से जल्द देश छोड़ दें। यह एडवाइजरी छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों सभी पर लागू होगी। दूतावास ने कहा है, कि नागरिक उपलब्ध सभी साधनों खासकर कमर्शियल फ्लाइट्स के जरिए ईरान से निकल आएँ।
ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है, कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन से जुड़े दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट और पहचान पत्र, हर समय अपने पास सुरक्षित और तैयार रखें। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए भारतीय नागरिक तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
— India in Iran (@India_in_Iran) January 14, 2026
दरअसल, ईरान में ये विरोध प्रदर्शन पिछले महीने के आखिर में तब शुरू हुए थे, जब ईरानी मुद्रा रियाल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद ये आंदोलन धीरे-धीरे देश के सभी 31 प्रांतों में फैल गया। आर्थिक मुद्दों को लेकर शुरू हुए ये प्रदर्शन अब राजनीतिक बदलाव की मांग में बदल चुके हैं। इससे ईरान में क्षेत्रीय तनाव तेजी से बढ़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान मुल्क के सभी प्रांतों में प्रदर्शन हो रहे है। अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंकाओं के बीच जारी प्रदर्शन में 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वतंत्र एजेंसियों का दावा है, कि मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए मदद भेजने का ऐलान कर दिया है।
