सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी, (फोटो साभार : hindi news18)
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गिरफ्तार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की जमानत याचिका एसीजे कोर्ट सेकेंड द्वारा स्वीकार कर ली गई है। हालांकि, 5 दिनों से जेल में बंद ज्योति के लिए अन्य जिलों में दर्ज मुकदमे मुसीबत बने हुए है। यही वजह है, कि मंगलवार शाम तक उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी।
मंगलवार को हल्द्वानी की सिविल एवं दंड न्यायालय हल्द्वानी के अपर मुख्य सिविल जज द्वितीय ने ज्योति अधिकारी की सशर्त जमानत मंजूर की है। महिला बीते गुरुवार, 8 जनवरी से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थी। उन्होंने हाल के दिनों में विवादित बयान देकर खासा बखेड़ा कर दिया था। आरोपित महिला सोशल मीडिया और यूटूब जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है।
दरअसल, हाल में ही अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन चल रहा था। जिसमें ज्योति अधिकारी भी शामिल हुई थी। प्रदर्शन के दौरान के वीडियो में ज्योति अधिकारी हाथ में खुलेआम दरांती लहराती नजर आईं थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपित पर उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने के भी आरोप लगे थे। ज्योति अधिकारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज करते हल्द्वानी निवासी जूही चुफाल ने उनके खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद ज्योति अधिकारी ने शिकायतकर्ता को ही धमकी देते हुए वीडियो बना डाला।
इसके बाद महिला के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। ज्योति अधिकारी तभी से जेल में बंद है।इतना ही नहीं उनपर अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके है। फिलहाल उन्हें हल्द्वानी में तो जमानत मिल गई है।
हिंदी न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति के वकील जितेंद्र बिष्ट का कहना है, कि फिलहाल दोनों मामलों में जमानत दे दी गई है। उन्होंने कहा, कि हम रील बनाकर सभी लोगों से माफी मांगेंगे। उन्होंने जानबूझकर किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी अनजाने में जो हुआ है उसकी माफी मांगी जाएगी।
बता दें, कि ज्योति अधिकारी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। वह सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो अपलोड करती है। मूलतः वह डांस के वीडियो अपलोड करती है। इसके अलावा वह कभी-कभी सोशल मीडिया के ज्वलंत मुद्दों पर भी कमेंट करती दिखती है।
