ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर दर्दनाक हादसा, (फोटो साभार:X@AjitSinghRathi)
ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। मनसा देवी फाटक के निकट तेज रफ्तार एक्सयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है, कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। हादसे से पहले हरिद्वार की तरफ से आ रही इस कार ने कई वाहनों को ओवरटेक किया था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली थी, कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई है, जिसमें कई कार सवार लोगों के हताहत होने की आशंका है। सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
बीती रात ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग मंशा देवी फाटक के पास एक्सयूवी 500 कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार लोगो की मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी की छत उड़ गई और पूरी तरह से तहस नहस हो गई।
मरने वालों में दो लोग ऋषिकेश के है और दो की पहचान… pic.twitter.com/kjmncl1Kxt— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 17, 2025
पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग स्थित मनसा देवी मंदिर के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान हरिद्वार की तरफ से एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार तरीके से भिड़ गई, जिसमें एक्सयूवी के परखच्चे उड़ गए और पिचकर ट्रक के नीचे जा घुसी। जोरदार आवाज का शोर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से घायलों को रेस्क्यू करने में पुलिस को बेहद मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कटर की सहायता से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस उन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले गई। जहां में चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। वाहन स्वामी की पहचान चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है।

