CM धामी ने होमगार्ड स्थापना दिवस पर जवानों को दी बड़ी सौगात, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2025 व विभागीय कैलेंडर 2026 का विमोचन किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को चेक भी वितरित किए।
63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर ननूरखेड़ा, देहरादून में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने रैतिक परेड का निरीक्षण भी किया। इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने कई अहम घोषणाएं भी की।
देहरादून में ‘होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’ के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय स्मारिका एवं कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर सेवारत एवं दिवंगत होमगार्ड स्वयंसेवकों के परिजनों को होमगार्ड्स कल्याण कोष से चेक प्रदान किए। pic.twitter.com/msj0a43LxO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य करने, राज्य में अंतर्जनपदीय डय़ूटी में तैनात होने वाले जवानो को मिलने वाले भोजन भत्ते को ₹100 से बढ़ाकर ₹150 प्रतिदिन करने, नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों को मिलने वाले प्रशिक्षण भत्ते को ₹50 रुपए से बढ़ाकर ₹140 प्रतिदिन करने की घोषणा की।
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य सरकार ने पहली बार होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया। महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश प्रदान करने की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। पुलिसकर्मियों और NDRF की भांति 9 हजार फीट से अधिक ऊँचाई पर डय़ूटी करने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को ₹200 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि SDRF के जवानों के साथ प्रशिक्षित हुए होमगार्ड्स के जवानों को ₹100 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा, कि होमगार्ड जवान बरसात, ठंड, गर्मी जैसी हर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण से करते हैं। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार होमगार्ड जवानों के हितों के लिए आगे भी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेगी।
सीएम धामी ने कहा, “होमगार्ड जवान यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ कुंभ और कांवड़ यात्रा जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। चारों धामों के साथ-साथ हरिद्वार में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहा है।”

