PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मध्य द्विपक्षीय बैठक,(फोटो साभार : ANI)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत यात्रा पर है। भारत दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में रक्षा, ऊर्जा, हेल्थ, शिपिंग, व्यापार, 2030 तक का आर्थिक रोडमैप, भारतीय निर्यात में बढ़ोतरी एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रूस-यूक्रेन विवाद का उल्लेख करते हुए दुनिया को शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत शांति के पक्ष में है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को एक बार फिर शांति की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शांति’ का संदेश देते हुए कहा, “विश्व का कल्याण केवल शांति के मार्ग से ही संभव है। हमें मिलकर शांति के रास्ते तलाशने होंगे। पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रयासों से मुझे विश्वास है कि विश्व एक बार फिर शांति की ओर लौटेगा।”
Addressing the joint press meet with President Putin.@KremlinRussia_E https://t.co/ECjpvWj7CF
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “यूक्रेन संकट के बाद से हम लगातार संवाद करते रहे हैं। एक सच्चे मित्र की तरह आपने हमें समय-समय पर हर बात से अवगत कराया। मेरा मानना है कि विश्वास एक बड़ी शक्ति है।” उन्होंने कहा, कि “हमारा शिखर सम्मेलन अनेक परिणामों के साथ जारी है। आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है।”
PM मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में कहा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक में 2001 में आपके कार्यभार संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से आज 25 वर्ष हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव रखी गई थी। मुझे व्यक्तिगत रूप से भी अत्यंत प्रसन्नता है कि आपके साथ मेरे व्यक्तिगत संबंधों ने भी 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं।”
PM मोदी ने पुतिन की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा, “यूक्रेन में संकट की शुरुआत से ही रूसी प्रेसिडेंट ने ‘एक सच्चे दोस्त की तरह’ उन्हें डेवलपमेंट से अपडेट रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे शुरुआत करता है और संबंधों को कहाँ तक ले जा सकता है।”
प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में काफी जानकारी साझा कर सकता हूं। हम अमेरिका सहित कुछ साझेदारों के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण समझौते पर विचार कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान ढूंढने में आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।”
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “हमारे तौर-तरीके इतिहास में गहराई से निहित हैं, लेकिन शब्दों का नहीं बल्कि मामले के सार का महत्व है, जो बहुत गहरा है। हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और इस तथ्य की भी कि आप, प्रधानमंत्री के रूप में इस पर विशेष व्यक्तिगत ध्यान देते हैं।”
पुतिन ने आगे कहा, कि पिछले कुछ वर्षों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है। हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं। उन्होंने कहा, कि हम भारत के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों समेत कई अहम द्विपक्षीय समझौते पर बात कर रहे है। दोनों देश मिलकर साल 2030 तक 100 बिलियन यूएस डॉलर का ट्रेड करने वाले है।
हैदराबाद हाउस में बाइलेटरल बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। द्विपक्षीय वार्ता से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन को राष्ट्रपति भवन में भव्य सेरेमोनियल वेलकम दिया गया, जिसमें 21 तोपों की सलामी और तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर शामिल था।
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री @narendramodi और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में भारत- रूस के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान
Watch Live: https://t.co/nqHoS2Clwn#Druzhbadosti #RussiaIndia🇮🇳🇷🇺 #PutinInIndia @RusEmbIndia @MEAIndia @KremlinRussia_E pic.twitter.com/xPGx09TIYP
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 5, 2025
इसके बाद उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन भी आयोजित होगा, जहां दोनों राष्ट्राध्यक्ष वैश्विक मुद्दों के साथ पारंपरिक साझेदारी पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। समिट के बाद पुतिन RT के नए इंडिया चैनल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उनके सम्मान में राजकीय भोज आयोजित करेंगी।
बता दें, कि बीते गुरुवार की शाम रूसी राष्ट्रपति पुतिन नई दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर टरमैक पर पुतिन का गले लगाकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया। भारत और रूस के रिश्तों और सहयोग के 25 साल पूर्ण होने के अवसर पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

