पुलिस की गिरफ्त में साइको किलर महिला, (फोटो साभार: X@mumbaitak)
हरियाणा के पानीपत जिले से एक रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। नौल्था गांव में बीते सोमवार को हुई 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाफाश कर साइको किलर महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस की जाँच में सामने आया, कि 1 दिसंबर को पानी के टब में डूबकर जिस बच्ची की मौत हुई थी, वो कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी।
गौरतलब है, कि तीन दिन पहले शादी समारोह के दौरान एक छह साल की बच्ची विधि की पानी के टब में डूबने से मौत हो जाती है, लेकिन जब इस मामले की जांच की जाती है तो ऐसे खौफनाक खुलासे होते हैं, जिसने हर किसी को अंदर से दहला दिया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी महिला पूनम ने जो खुलासे किये, उसे सुनकर पुलिस की भी आत्मा कांप गई।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया, कि 1 दिसंबर को नौल्था गांव में सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। बरात के विदा होने के समय 6 वर्षीय विधि लापता हो गई। परिजनों द्वारा खोजबीन बाद बच्ची का शव स्टोर रूम में पानी के टब में मिला। इसके बाद विधि को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस से एसआई (सेवानिवृत्त) चाचा ससुर ने इसराना थाने में विधि की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल, बच्ची का सिर पानी भरे टब में डूबा हुआ था, जबकि पैर जमीन पर थे। इस बात को विधि के रिटायर पुलिस कर्मी दादा पालसिंह ने भी तुरंत भांप लिया। उन्होंने ‘मौका-ए-वारदात’ पर कपड़े भीगे होने पर पूनम पर संदेह जताया था।
इसके बाद पुलिस ने पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इस हत्याकांड की परतें खुल गईं। पूनम ने पुलिस को बताया, कि बरात विदाई के वक्त वह विधि को लेकर घर पर आ गई। उसने स्टोर रूम में पानी का टब रखा और पानी में डुबोकर विधि की हत्या कर दी। इसके बाद वो स्टोर के दरवाजे बंद कर फिर से शादी समारोह में शामिल हो गई।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया, कि पूनम ने विधि समेत चार मासूम बच्चों की भी बेरहमी से हत्या की है। हैरानी की बात ये है, कि ये बच्चे पूनम के लिए अजनबी नहीं थे। बल्कि उसके अपने ही परिवार से ताल्लुक रखते थे। इसके अलावा सबसे चौंकाने वाली बात ये है, कि पूनम पर जिन चार बच्चों की हत्या का आरोप है, उनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साइको किलर’ पूनम ने सबसे पहले जनवरी 2023 में अपने 3 साल के बेटे शुभम और ननद की 11 साल की बेटी रितिका की निर्ममता से हत्या की। पूनम ने दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर बेरहमी से मार डाला। किसी को शक न हो, इसलिए पूनम ने कहानी गढ़ी, कि शुभम टंकी में गिर गया और रितिका उसे बचाते हुए डूब गई।
इसके बाद 18 अगस्त 2025 को पूनम अपने मायके सिवाह (पानीपत) आई। रात में मौका देखकर पूनम ने भाई की 10 साल की बेटी जिया को गहरी नींद में उठाया, घर के पीछे ले जाकर पानी की टंकी में डुबो दिया। बच्ची के ताऊ ने पूनम पर शक भी जताया, लेकिन पूनम ने अचानक रोना शुरू कर दिया और खुदखुशी की धमकी देने लगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उस वक्त कथित तौर पर पूनम की मां ने लोक-लाज का हवाला देते हुए परिवार को चुप करा दिया। परिजनों ने उस वक्त पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। परिवार को इस बात का तनिक भी भान नहीं था, कि इतनी गंभीर घटनाओं को अनदेखा करना आगे चलकर इतना ज्यादा खौफनाक साबित होगा।
यह पूरा मामला उस समय सुर्खियों में आया जब छह वर्षीय मासूम बच्ची विधि की मौत के बाद परिवार ने अपनी बात रखी। हालाँकि अभी भी मामले को लेकर परिवार का कोई सदस्य खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मोहल्ले वालों का कहना है, कि लगभग पौने दो साल पहले रितिका और अपने बेटे शुभम की लाश मिलने के बाद पूनम ने खूब आंसू बहाए थे।
पूनम की उस स्थिति को देखकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया था। पूनम मासूम बच्चों खासतौर अपनी खुद की औलाद को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार सकती है, यह सोचकर पड़ोसियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आसपास के लोगों का कहना है, कि पूनम का स्वभाव बेहद सौम्य था। परिवार के लोग उसे जिम्मेदार मानते थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में MA और सोनीपत से B.Ed करने वाली पूनम को चार बच्चों की अलग-अलग जगह पानी में डुबोकर हत्या करने के आरोप में बीते बुधवार (3 दिसंबर 2025) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में पूनम ने बताया, कि उसे सुंदर बच्चों से नफरत थी, वह नहीं चाहती थी, कि उससे ज्यादा कोई और भी सुंदर रहे।
वहीं, पूनम के जेठ संदीप ने जो बताया, वो रोंगटे खड़े करने वाला है। उनका दावा है, कि पूनम ने एक बार विधि के चेहरे पर जानबूझकर गर्म चाय उड़ेल दी थी। इस पर जब घरवालों ने इसका कारण पूछा, तो उसके जवाब से हर कोई दंग रह गया, पूनम ने कहा, “ये बड़ी होकर बहुत खूबसूरत बनेगी, इसलिए मुंह जला दिया।”
पीड़ित परिजनों का कहना है, कि हत्या का तरीका तीनों मामलों में एक जैसा था और यह कोई सामान्य घटना नहीं लगती। उन्होंने दावा किया, कि पूनम ने जिन तीन अलग-अलग तारीखों पर वारदात को अंजाम दिया उन तीनों में एकादशी पड़ी थी। इससे यह शक और गहरा हो गया है, कि क्या यह प्रकरण किसी तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली दो हत्याओं को 12 जनवरी, 2023 में अंजाम दिया था। सोनीपत के गोहाना के भावड़ गांव में नवीन के घर के बाहर बने पानी के पांच फीट गहरे स्टोरेज टैंक में पूनम के तीन साल के बेटे और उसकी ननद पिंकी की सात वर्षीय बेटी रितिका के शव मिले थे।
इस घटना के लगभग आठ महीने बाद 18 अगस्त को पूनम सिवाह गांव आई हुई थी। उस रात उसने भतीजी जिया को अपने साथ सुलाया। 19 अगस्त की सुबह जब परिवार जागा, तो बच्ची दिखाई नहीं दी। जब उसकी खोजबीन की गई, तो उसका शव पास के प्लाट में बनी पानी की टंकी में मिला था। आरोप है, कि पूनम ने जिया को पानी के होद में डुबो दिया था।
इसी क्रम में चौथे मर्डर का खुलासा तीन दिन पहले शादी समारोह के दौरान छह साल की विधि की पानी के टब में डूबने से मौत के बाद हुआ। पूनम ने अपने जेठ की बेटी विधि की हत्या करने के लिए शादी वाला दिन चुना। बरात विदाई के समय विधि लापता हो गई और उसका शव एक कमरे के स्टोर रूम में पानी के टब में मिला।

