दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू, (फोटो साभार: ANI)
दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से निर्माणाधीन इस एक्स्प्रेस-वे को बीते रविवार रात 12 बजे से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। वहीं इससे पहले गीता कॉलोनी क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के बैरिकेड्स हटा दिए जाने के बाद सड़क पर आवाजाही भी सुगमता से शुरू हो गई है।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हो जायेगा। दरअसल, वर्तमान समय में दिल्ली से देहरादून पहुंचने में पांच से छह घंटे तक लग जाते है। नए एक्स्प्रेस-वे के पूर्ण संचालन के बाद यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि की उम्मीद है।
दिल्ली | दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे आज ट्रायल रन के लिए खोला गया एक बार पूरी तरह से चालू होने के बाद, एक्सप्रेसवे से दिल्ली-देहरादून यात्रा सामान्य 6-6.5 घंटे से कम होकर 2-2.5 घंटे होने की उम्मीद है। एक मोटरसाइकिल चालक का कहना है, "आज इसे ट्रायल रन के लिए खोला गया है।… pic.twitter.com/5nYB13XuKo
— Parshant rajora (@iprashantrajora) December 1, 2025
बता दें, कि लगभग 210 किलोमीटर लंबे इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को रखी थी। इस अत्याधुनिक एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 11,800 करोड़ रुपये की लागत आई है। परियोजना को कई चरणों में पूरा किया गया है, जिसमें पर्यावरणीय अनुमति, भूमि अधिग्रहण और संरचना निर्माण सबसे चुनौतीपूर्ण चरण रहे।
वहीं दिल्ली के भीतरी क्षेत्रों में इस एक्सप्रेस-वे को एलिवेटेड संरचना के रूप में तैयार किया गया है। इसकी शुरुआत अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से होती है, जहाँ से यह दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है। इससे दिल्ली के अंदर ही यात्रियों को जाम से जूझे बिना सीधे हाई-स्पीड यात्रा का मौका मिलेगा।
इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा भी एक्सप्रेसवे को जल्द खोलने की मांग लगातार की जा रही थी। निर्माण में देरी के पीछे तकनीकी चुनौतियाँ, मौसम संबंधी बाधाएँ और ट्रैफिक डायवर्जन की दिक्कतें प्रमुख कारण रही थी। हालांकि अब सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार हो चुका है। ट्रायल रन के शुरू होने के बाद जल्द ही इसके औपचारिक उद्घाटन की भी संभावना है।

