राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वज,(फोटो साभार: X@AHindinews)
अयोध्या में मंगलवार (25 नवंबर 2025) को वो शुभ घड़ी आ ही गई है, जब राम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण हुआ। ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर की पूर्णता का संदेश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने के लिए 7000 अतिथि पहुंचे।
पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट पर ध्वज फहराया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म इसी शुभ मुहूर्त में हुआ था, इसीलिए राम मंदिर में मंगलवार को ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया। सनातन में केसरिया त्याग, बलिदान, वीरता और भक्ति का प्रतीक माना गया है, जो ज्ञान, पराक्रम, समर्पण और सत्य की विजय का प्रतिनिधित्व करता है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण के मंगल उत्सव का सीधा प्रसारण
Live from the Dharma Dhwajarohan utsav at Shri Ram Janmabhoomi Mandir https://t.co/Qy6aEBK2gb
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 25, 2025
रामलला के मंदिर की पूर्णता के दिव्य उद्घोष के पवित्र क्षण में प्रधानमंत्री मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्तजन भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु के साक्षी बने। पीएम मोदी के आगमन से पहले रामनगरी का हर मोड़, मंदिर-मार्ग और घर-आंगन दिव्यता से झिलमिला उठा।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत सप्तऋषियों की पूजा-अर्चना से की। प्रधानमंत्री ने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिरों में पहुंचकर शीश झुकाया और राष्ट्रकल्याण की कामना की। साथ ही माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने बटन दबाकर ध्वजारोहण किया और हाथ जोड़कर ध्वजा को नमन किया। पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रही। इसके बाद पीएम मोदी ने अतिथियों को संबोधित किया।
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | PM Modi and RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat ceremonially hoist the saffron flag on the Shikhar of the sacred Shri Ram Janmbhoomi Temple, symbolising the completion of the temple’s construction.
The right-angled triangular flag, measuring 10 feet… pic.twitter.com/Ip8mATz2DC
— ANI (@ANI) November 25, 2025
इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के उद्धघोष से प्रारंभ किया, उन्होंने कहा, “आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्वलित रही। जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं, एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं। ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है।”
आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्वलित रही।
जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं, एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं।
ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है।
इसका भगवा रंग, इस पर रचित सूर्यवंश की ख्याति, वर्णित ॐ शब्द और… pic.twitter.com/uzf57vhEv0
— BJP (@BJP4India) November 25, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु की साक्षी बन रही है। आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। हर रामभक्त के हृदय में अद्वितीय संतोष है, असीम कृतज्ञता है, अपार, अलौकिक आनंद है। सदियों के घाव भर रहे हैं, सदियों की वेदना आज विराम पा रही है, सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है।”
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज करोड़ों की आस्था साकार हुई। इस धर्म ध्वजा की तरह सनातन की ध्वजा को भी शिखर तक लेकर जाना है। इस मंदिर के लिए 500 सालों तक संघर्ष करना पड़ा, इस लहराते केसरिया ध्वज को देखकर आज सिंहल जी, रामचंद्र दास जी महाराज तथा डालमिया जी को शांति मिली होगी।”

