दिल्ली ब्लास्ट के जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसिया, (फोटो साभार : X@ANI)
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास i20 कार में हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी की टीम घटना की जांच कर रही है। पीएम मोदी ने सोमवार शाम लाल किले के पास हुए धमाके के बाद स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सलमान को दिल्ली में हुए धमाके के बाद हिरासत में लिया है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ, कि उसने i20 गाड़ी किसी अन्य शख्स को बेची थी। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम व क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान से 2 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस मौजूदा कार मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जिस i20 कार का इस धमाके में इस्तेमाल हुआ वो हरियाणा की है। गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्टर्ड बताई जा रही है। यह कार एक साल में 7 बार बेची जा चुकी है। पुलिस ने पुष्टि की, कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं। एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में कार को सोमवार शाम करीब 4 बजे दरियागंज बाजार इलाके से निकलते हुए देखा गया। इसके बाद यह कार सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में पहुंची। कैमरों में इसे छत्ता रेल चौक पर यू-टर्न लेते और लोअर सुभाष मार्ग की ओर जाते हुए भी कैद किया गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, कि कार एक सिग्नल के पास धीमी हुई थी तभी धमाका हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतनी तेज था, कि लोगों को कुछ देर तक समझ ही नहीं आया, कि क्या हुआ। सड़क पर धुआं फैल गया और कई वाहनों में आग लग गई। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ था, उस कार में तीन लोग सवार थे। लोगों ने ये दावा भी किया है, कि उन्होंने इन संदिग्धों को जिंदा व मरते हुए देखा है। कार से अलग-अलग शरीर के चिथड़े उड़े थे। विस्फोट से आसपास की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, दुकानों व मेट्रो स्टेशन के शीशे टूटे। प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की लपटें आसमान तक उठती देखी।
चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के बाद जब आंखें खुलीं तो चारों तरफ धुएं का गुबार था और गाड़ियों का मलबा और शरीर के टुकड़े और सड़क पर खून बह रहा था। कुछ लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े दिखे, जिन्हें राहगीरों ने तत्काल मदद पहुंचाने की कोशिश की और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही घायलों को ई-रिक्शा की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
#WATCH | A call was received regarding an explosion in a car near Gate No. 1 of the Red Fort Metro Station, after which three to four vehicles also caught fire and sustained damage. A total of 7 fire tenders have reached the spot. A team from the Delhi Police Special Cell has… pic.twitter.com/F7jbepnb4F
— ANI (@ANI) November 10, 2025
प्रारंभिक जांच में हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट की बात सामने आई है। हालांकि, ब्लास्ट का कारण और इसका जिम्मेदार कौन है, इस पर अभी तक किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बता दें, कि धमाके वाले दिन यानी सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया था।

