CM धामी ने ₹142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (10 नवंबर 2025) को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित कर उनके संघर्ष और समर्पण को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने जनपद के लिए ₹142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही खेल, शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सीएम धामी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद के लिए ₹142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही खेल, शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। pic.twitter.com/yqlrhZwGVd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 10, 2025
इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत किया। सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण में जनसभा को संबोधित करते हुए भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा, अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई। उन्हीं के नेतृत्व में राज्य को विशेष औद्योगिक पैकेज के माध्यम से नई दिशा और मजबूती प्रदान करने का कार्य हुआ।
सीएम धामी ने कहा, “कल रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी प्रदेशवासियों को सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए शब्दों को चरितार्थ करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड को 8,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड को 8,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही उन्होंने हमें अनेक लक्ष्य भी प्रदान किए हैं, जिनके माध्यम से उत्तराखंड आने वाले वर्षों में ‘विकसित भारत’ के पथप्रदर्शक राज्य के रूप… pic.twitter.com/d6g2PvKdBA
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 10, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने राज्य के समग्र विकास के लिए समर्पित हो कर कार्य किया है, जिससे राज्य के विकास को अभूतपूर्व गति प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रदेश की देवतुल्य जनता के समक्ष उत्तराखंड के आगामी 25 वर्षों का रोडमैप रखा है, जिसे धरातल पर उतार कर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु हमारी सरकार संकल्पबद्ध है।”
उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार, हम उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। साथ ही, हम केदारखण्ड और मानसखण्ड में स्थित अपने पौराणिक मंदिरों के पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी गति से कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि गैरसैंण और आस पास के क्षेत्र का विकास किया जायेगा। स्मार्ट सिटी के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, कि चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान सेवा से जोड़ा जाएगा।

